बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हंसल मेहता ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ (Scam 1992: The Harshad Mehta Story) की सफ़लता के बाद अब ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ (Scam 2003: The Telgi Story) वेब सीरीज़ लेकर आए हैं. इसमें भारत के मशहूर स्टैंप पेपर घोटाले (Stamp Paper Scam) के आरोपी अब्दुल करीम तेलगी (Abdul Karim Telgi) की कहानी दिखाई जाएगी. तेलगी का किरदार थिएटर के मंझे हुए कलाकार गगन देव रियार (Gagan Dev Riar) ने निभाया है. (Meet Gagan Dev Riar Who Plays Abdul Karim Telgi In Scam 2003)

कौन हैं गगन देव रियार?

Scam 2003 का प्रीमियर 1 सितंबर को Sony LIV पर हुआ है और तेलगी किरदार अभिनेता गगन देव रियार ने निभाया है. रियार थिएटर के मंझे हुए कलाकार हैं. उन्हें रंगमंच की दुनिया में लिखने, डायरेक्शन और परफ़ॉर्म करने का 15 सालों से ज़्यादा का एक्सपीरियंस है.

रियार सुनील शानबाग के ‘स्टोरीज़ इन ए सॉन्ग’ और अतुल कुमार के ‘पिया बहरूपिया’ जैसे सुपर-सेक्ससफ़ुल नाटकों का हिस्सा रहे हैं बाद में, उन्हें मीरा नायर के ऑफ़-ब्रॉडवे म्यूज़िकल वर्ज़न ‘मॉनसून वेडिंग’ में लिया गया. बाद में, उन्होंने उन्हें एक बार फिर अपनी ‘ए सूटेबल बॉय’ में कास्ट किया और यहीं पर हंसल मेहता की नज़र उन पर पड़ी.

Meet Gagan Dev Riar Who Plays Abdul Karim Telgi In Scam 2003

दिलचस्प बात ये है कि स्कैम 2003 हंसल मेहता के साथ रियार की पहली मीटिंग नहीं है. दरअसल, उन्हें स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी में एक बैंक मैनेजर की भूमिका निभानी थी, लेकिन डेट्स की दिक्कतों के कारण वो इसका हिस्सा नहीं बन पाए.

पिता का अधूरा सपना बेटे ने किया पूरा

अमूमन ऐसा देखा जाता है कि बच्चों के बड़े सपनों को परिवार साकार करने की गुंजाइश नहीं देता है. मगर रियार के साथ ऐसा नहीं था. वो भले ही मुंबई के एक मिडिल क्लास परिवार में जन्में थे, मगर उनके परिवार ने उन्हें हर तरह से सपोर्ट किया. यहां तक कि अभिनेता बनने का सपना भी उनके पिता का था, मगर वो कुछ मजबूरियों के कारण ऐसा नहीं कर पाए. ऐसे में जब रियार 16 साल के हुए तो उन्होंने पूछा कि क्या वो एक्टिंग करना चाहेंगे.

https://www.instagram.com/p/BVwdnNMAJoZ/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

इसके बाद उन्होंने गगन को दो महीने के समर प्रोग्राम के लिए चेंबूर में अशोक कुमार अकादमी में भेजा और बाद में माटुंगा के रूपारेल कॉलेज में सभी थिएटर कार्यक्रमों में हिस्सा दिलवाया. उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें ‘दामिनी’ का ‘तारीख पे तारीख’ मोनोलॉग दिया गया था, और इसके बाद स्टेज पर एक जज ने उन्हें कहा कि आपने जो किया है वो एक फ़िल्मी स्पीच है. थिएटर में स्पीच अलग होती है. ये जज मराठी नाटक निर्देशक दीपक राजाध्यक्ष थे. तब गगन को समझ आया कि वो फ़िल्मों से ज़्यादा थिएटर का मजा लेते हैं.

किरदार के लिए बढ़ाया 18 Kg वज़न

गगन एक थिएटर कलाकार हैं, इसलिए उन्होंने किरदार की तैयारी में कोई कसर नहीं थोड़ी. उन्होंने एक साल दबा कर खाया और वज़न 78 से बढ़ाकर 96 किलो कर लिया. उनका दिन सुबह पांच अंडों से शुरू होता था और रात में चार गुलाब जामुन के साथ ख़त्म. तेलगी के किरदार के लिए वो बॉडी लैंग्वेज और बोलने के तरीके को समझकर किरदार में दाखिल हुए.

https://www.instagram.com/reel/CvhoDa8JuNM/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

गगन ने तेलगी का एक इंटरव्यू ‘मनी माफिया’ देखा. तस्वीरों से उन्हें उसके हाथ के इशारे समझ में आ गए. उन्होंने कर्नाटक में खानापुर का भी दौरा किया और अपनी स्पीच पर काम करने के लिए लोकल लोगों और विक्रेताओं की भाषा को रिकॉर्ड किया.

क्या है Scam 2003?

इस सीरीज़ में भारत के मशहूर स्टैंप पेपर घोटाले के आरोपी अब्दुल करीम तेलगी की कहानी दिखाई जाएगी. इस सीरीज़ में ये देखना दिलचस्प होगा कि आख़िर कैसे एक मूंगफली बेचने वाले ने इतने बड़े स्टैंप पेपर घोटाले को अंजाम दिया था.

बता दें, कर्नाटक के खानापुर में एक इंडियन रेलवे कर्मचारी के घर जन्मे अब्दुल करीम तेलगी पर साल 2001 में स्टैंप पेपर घोटाले का आरोप लगा था. इस स्कैम ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस घोटाले का पर्दाफ़ाश होने के बाद तेलगी को जेल जाना पड़ा था. उसके ख़िलाफ ठोस सुबूत मिले थे. वो कई सालों तक जेल में ही रहा, लेकिन साल 2017 में तेलगी का निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें: शाहरुख़ ख़ान ही नहीं उनके ये 5 पड़ोसी में हैं अरबपति, इस बॉलीवुड स्टार का घर है ‘मन्नत’ के क़रीब