KBC’s First Woman Crorepati: आदर, आभार अभिनंदन… शुरू होने जा रहा है कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati). अमिताभ बच्चन का स्टाइल सुपरहिट है पिछले कई सालों वो शो के सूत्रधार की भूमिका निभा रहे हैं. दर्शकों को अमिताभ बच्चन का ये तीरक़ा काफ़ी पसंद आता है. लोगों से उनके निजी जीवन की बात करते हुए बिग बी मज़े से इस ज्ञानवर्धक खेल को खिलाते हैं. इससे हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट नर्वस नहीं होता है और अगर नर्वस होता भी है तो उसे अपनी बातों से बिग बी फिर से उत्साह से भर देते हैं. शो का 15वां सीज़न 14 अगस्त को शुरू हो चुका है, जो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न (Sony Entertainment Television) पर आएगा.

https://www.instagram.com/p/Cv8TEhRtD-j/?hl=en

ये भी पढ़ें: रवि मोहन सैनी: KBC Junior में 1 करोड़ जीता, बिना कोचिंग पास की UPSC परीक्षा, आज है IPS ऑफ़िसर

केबीसी (KBC) साल दर साल सफलता का आयाम छू रहा है. इससे न जाने कितने कंटेस्टेंट जुड़ चुके हैं. कुछ सफल हुए तो कुछ विफल. कोई करोड़पति बना तो किसी को लखपति बनने का ही मौक़ा मिला. मगर सबने यहां से सीखा बहुत है. ये खेल किसी को भी खाली हाथ नहीं जाने देता है. इसके हर कंटेस्टेंट बहुत क़ीमती हैं तभी तो सभी की ख़ूब चर्चा भी होती है. आज हम बात करने जा रहे हैं केबीसी की पहली महिला करोड़पति राहत तस्नीम (KBC’s First Woman Crorepati Rahat Tasneem) की, कि वो आख़िर अब कहां हैं और क्या कर रही हैं?

rahat tasneem kbc
Image Source: amazonaws

राहत तस्नीम झारखंड के गिरिडीह की रहने वाली हैं और वो बहुत ही आत्मविश्वासी महिला हैं. अपने आत्मविश्वास के ज़रिये ही उन्होंने शो में पहली महिला करोड़पति का तमगा हासिल किया. राहत साल 2004 में केबीसी 4 (KBC 4) की कंटेस्टेंट थीं. इन्होंने अपने सभी सवालों का जवाब निडरता से दिया था जिससे अमिताभ बच्चन भी इनसे काफ़ी इम्प्रेस हुए थे. राहत ने ‘फ़ोन अ फ़्रेंड’, ‘एक्सपर्ट एडवाइस’ और ‘ऑडियंस पोल’ जैसी लाइफ़लाइन का यूज़ करते हुए इस राशि को जीता था.

Rahat Tasneem
Image Source: toiimg

राहत तस्नीम ने एक इंटरव्यू में बताया था,

3.20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के सवालों तक, मुझे अपने जवाब पता थे और मुझे लाइफ़लाइन की ज़रूरत नहीं थी. जब बिग बी ने मुझसे पूछा कि मुझे इतना आत्मविश्वास कहां से मिला, तो मैंने जवाब दिया कि ये आत्मविश्वास मेरे पास पहले से है. राहत ने ये भी कहा था कि, मुझे कई सवालों के जवाब पता थे. 

Rahat Tasneem

ये भी पढ़ें: जानिए कहां हैं और क्या कर रहे हैं ‘KBC’ के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे

केबीसी का हिस्सा बनने की भी कहानी बहुत दिलचस्प है. दरअसल, जब उन्हें हिंदू पौराणिक कथाओं के एक सवाल का जवाब भेजना था तो उनके फ़ोन में सिर्फ़ 3 रुपये बैलेंस था. राहत ने कहा,

मैंने एक मौका लेने और SMS भेजने का फ़ैसला किया. इसके बाद मेरा चयन हो गया और मुझे मुंबई में ऑडिशन के लिए बुलाया गया.

Rahat Tasneem
Image Source: dnaindia

उन्होंने आगे बताया,

मेरे पास न बैंक अकाउंट था और न ही पैन कार्ड, जबकि हमें बताया गया था कि सभी कंटेस्टेंट के लिए एक बैंक अकाउंट और पैन कार्ड ज़रूरी है. जब मैं घर वापस गई, तो सबसे पहले मैंने एक बैंक अकाउंट खोला और पैन कार्ड के लिए आवेदन किया.

आपको बता दें, राहत अब गिरिडीह के एक मॉल में कपड़े का शोरूम चलाती हैं.