Film Jawan Real-Life Soldier Who Turned Actor: शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में अपना जादू चलाती नज़र आ रही है. हर जगह शाहरुख़ खान की फ़िल्म के डंके बज रहे हैं. इस हाई-एक्शन पैक्ड फ़िल्म में शाहरुख़ खान, गर्ल गैंग और कैमियो करने वाले एक्टर्स की जमकर वाह वाही हो रही है. लेकिन इस फ़िल्म में एक और रियल-लाइफ़ जवान ने एक्टिंग की है, जिनका नाम संगे शेलत्रिम (Sangay Tsheltrim) है. भूटान में आर्मी में अपनी सेवाएं देने से लेकर बॉलीवुड में एक्टिंग करियर बनाने तक, संगे का सफ़र बहुत ख़ूबसूरत रहा है.

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सोल्ज़र से एक्टर बने संगे की कहानी बताते हैं.

ये भी पढ़ें:  Jawan Review: सिनेमाघरों में सुबह से लगा मेला, देखिए ‘जवान’ पर लोगों के First Twitter Reactions

मिलिए फ़िल्म ‘जवान’ के रियल लाइफ ‘जवान’ संगे शेलत्रिम से (Who Is Sangay Tsheltrim)

41 वर्षीय भूटानी एक्टर संगे शेलत्रिम प्रोफ़ेशनल बॉडी-बिल्डर, एक्टर और आर्मी ऑफ़िसर भी रह चुके हैं. फ़िल्म ‘जवान’ जिसे जमकर पॉज़िटिव रिव्यु मिल रहे हैं, इस फ़िल्म में शाहरुख़ के अलावा एक और एक्टर है, जिसने फ़िल्म में अहम भूमिका निभाई है. संगे ने इस फ़िल्म में पॉज़िटिव किरदार निभाया है. जहां उनके शाहरुख़ खान के साथ कुछ फाइटिंग सीन्स भी हैं.

https://www.instagram.com/p/CwmtCbSpvHr/?img_index=1

Early Life Of Sangay Tsheltrim

वैसे ये बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि ‘जवान’ पर बनी इस फ़िल्म में रियल-जवान ने भी काम किया है. संगे को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था. लेकिन वो बड़े होकर एक आर्मी ऑफ़िसर बनना चाहते थे और देश की सेवा करना चाहते थे. बॉडीबिल्डिंग में उनके पैशन के कारण उन्होंने आर्मी छोड़ दिया था.

उन्होंने बताया, “जब मैंने आर्मी जॉइन की, तो मैंने अपनी ट्रेनिंग में 100% दिया. उसके बाद जब मेरा चयन हो गया तो मुझे रॉयल भूटान आर्मी (Royal Bhutan Army) में अपनी सेवाएं देने का मौका मिला और ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात थी. वहां मुझे किंग और किंग के परिवार का बॉडीगार्ड बनने का मौका मिला, जो भूटान में बहुत बड़ी बात होती है.”

‘Mr. Bhutan’ In Jawan Movie

आर्मी छोड़ने के बाद, उन्होंने ‘Mr. Bhutan’ और प्रतियोगिताओं में भाग लिया और वहां भी विजेता बनकर सामने आए. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि भूटान में सलमान खान और शाहरुख़ खान को लेकर बहुत क्रेज़ है. लोग उनकी फ़िल्म्स बहुत ही ख़ुशी से देखते हैं और उन्होंने भी शाहरुख़ खान की सारी फ़िल्में देखी है.

संगे ने मीडिया को बताया कि दो साल पहले उन्होंने सलमान खान कि फ़िल्म ‘राधे’ से अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके लिए उन्हें ‘Best Debut Actor’ अवॉर्ड भी मिला था.

https://www.instagram.com/p/Cw4h3Z9Jhk_/

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, “मुझे लगता है कि एक यंग किड से लेकर एक सेना अधिकारी और एक बॉडीबिल्डर बनने तक के मेरे पूरे बदलाव ने मुझे एक अभिनेता बनने के लिए प्रेरित किया. अभिनेता बनना मेरा सपना नहीं था, मैं गलती से एक्टिंग के प्रोफ़ेशन में आ गया.

हमारे ख़्याल से ये गलती बॉलीवुड के लिए अच्छी साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: ’36 GF साथ ‘Jawan’ देखने पंहुचा फ़ैन, देखिए First Day रिलीज़ पर SRK Fans के 9 अतरंगी कारनामे