करन जौहर की फ़िल्म, ‘कलंक’ का ट्रेलर आया है. ट्रेलर में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा अपने अभिनय का जल्वा दिखा रहे हैं.


कलंक के ट्रेलर में अगर लोगों को भारी-भरकम डायलॉग्स दिखे तो Meme संसार की जनता को किलो भर Meme Material.

यहां ट्रेलर आया वहां लोगों ने Memes छाप दिए. पेश कर रहे हैं इंटरनेट के कोने-कोने से आये कलंक Memes.

फ़िल्म कैसी होगी पता नहीं, Memes बेजोड़ बने हैं. और Memes कमेंट बॉक्स में डाल सकते हो.