स्टार
सुपरस्टार
रजनीकांत
वो जिनकी फ़िल्मों में एंट्री होती है तो फ़िल्म रोक दी जाती है और Fans को ख़ुशी मनाने का मौका दिया जाता है. वो जिनकी फ़िल्मों का पहले दिन, पहला शो देखने के लिए Fans सुबह 4 बजे से लाइन लगाने लगते हैं. वो जिनका जन्मदिन उनसे पहले उनके Fans मनाते हैं.
वो हैं थलाईवा, द रजनीकांत.
रजनीकांत का जन्मदिन 12 दिसंबर को आता है लेकिन उनके Fans कई दिन पहले से ही उनके जन्मदिन का जश्न मनाना शुरू कर देते हैं.
रजनीकांत जब सोशल मीडिया साइट ट्वीटर, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़े थे तब पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. ट्विटर पर उनके 5.1 मिलियन Followers हैं और वो सिर्फ़ 24 लोगों को Follow करते हैं.
हम सभी जानते हैं कि Meme सेना हर किसी पर अपनी Creativity ज़रूर दिखाती है. रजनीकांत पर भी सिपाहियों ने कई Memes बनाए हैं. आप भी देखिए और लुफ़्त उठाइए:























Breaking news!
Politics is joining #Rajnikanth.Elections will contest Rajnikanth.— Jitendra Jain (@JitendraJain_) December 31, 2017
Rajnikath does not enter politics, entire political science enters Rajnikath.
— Aditi (hot takes 4 koolkidz) (@awryaditi) December 31, 2017
रजनीकांत तो रजनीकांत हैं!