इन दिनों #Metoo Movement की ऐसी गाज गिरी है कि हर रोज़ एक नया नाम सामने आ रहा है. इसके चलते सभी स्टार्स घबरा गए हैं कि अगला नाम कहीं उनका न हो. इसी से बचने के लिए वेटरन एक्टर दलीप ताहिल ने एक क़दम उठाया है.

दरअसल, दलीप ताहिल ‘हॉस्टेज’ नाम की एक वेब सीरीज़ कर रहे हैं, जिसमें उन्हें एक रेप सीन करना था. उस रेप सीन को करने से पहले उन्होंने एक्ट्रेस नेहा की सहमति का कंफ़ेशन रिकॉर्ड करा लिया है.

नवभारत टाइम्स को दिए कंफ़ेशन में एक्ट्रेस ने बताया कि मेरा नाम मेघा दबोलिया है. मैं Seven Tourist Entertainment Pvt. Ltd. में एक शो कर रही हूं. शो का नाम ‘हॉस्टेज’ है और जो मेरे डायरेक्टर हैं उनका नाम है सुधीर मिश्रा जी. मेरे साथ जो ये रेप सीन कर रहे हैं दिलीप ताहिल जी. मैं ये रेप सीन करने में पूरा कंफ़र्टेबल हूं. मुझे जो Brief दी गई मैं पूरा सीन वैसे ही Brief के Through ही कर रही हूं. इसमें ऐसा कुछ नहीं जो मैं करने में कंफ़र्टेबल नहीं हूं.
navyugsandesh

इस वेब सीरीज़ को जाने-माने निर्देशक सुधीर मिश्रा बना रहे हैं.

amazonaws

आपको बता दें कि इस मूवमेंट के चलते साजिद खान, नाना पाटेकर, आलोक नाथ, सुभाष घई, कैलाश खेर और रजत कपूर जैसे सेलेब्स पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लग चुके हैं.

Feature Image Source: jagranimages