बिना पूछे कुछ भी करना हानिकारक हो सकता है. ख़ास कर अगर बात सेलिब्रिटी के साथ तस्वीर क्लिक करनावे की हो. हम सब की आदत होती है कि हम जैसे ही किसी सेलेब को देखते हैं, तुरंत मोबाइल निकाल कर तस्वीरें क्लिक करने लगते हैं. हम भूल जाते हैं कि उनकी भी निज़ी ज़िंदगी होती है और उन्हें भी हर वक़्त कैमरे की चकाचौंध पसंद नहीं होती.
हाल ही में पॉर्न स्टार Mia Khalifa के एक फ़ैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जिसमें लिखा था कि ‘Mia Khalifa की तस्वीर क्लिक करने पर उन्होंने मुझे घूंसा मारा’
अभी तक इसके बारे में खुद Mia ने कोई बयान नहीं दिया है. 20 साल के Hudspeth खुद को अमेरिका की फ़ौज का सैनिक बता रहे हैं.
खैर इसके फ़ौरन बाद ही Mia की एक और फ़ैन ने पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि Mia ने उनके साथ ऐसा बिलकुल नहीं किया, बल्कि उनके साथ बड़े प्यार से तस्वीर भी क्लिक करवाई.
अपनी इस फ़ैन को खुद Mia ने सोशल मीडिया पर प्यारा सा जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि ‘आप ने बड़े प्यार से तस्वीर क्लिक करने के लिए मुझसे पूछा न कि अचानक से मेरे चेहरे के सामने कैमरा ले आए’.
खैर, जो भी हो लेकिन ये हम सब के लिए एक सबक है कि बिना पूछे किसी की भी तस्वीर क्लिक करना कितना ख़तरनाक हो सकता है.
Image Source: Dailymail