कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन की वजह से लाखों मज़दूर इधर-उधर अपने शहरों से दूर फंस गए थे. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने आगे बढ़कर हजारों मज़दूरों को उनके घर पहुंचाया.
सोनू ने बस, ट्रेन और फ़्लाइट के ज़रिए लोगों को न सिर्फ उनके घर तक पहुंचाया था, बल्कि रास्ते में उनके खाने-पीने का भी इंतज़ाम किया था. इतना ही नहीं सोनू ने हाल ही में घोषणा की कि वह कुछ मज़दूरों के खाते में रुपये भी डालेंगे.
लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद करने के लिए सोनू सूद की चारों तरफ से जम कर तारीफ़ हो रही है.
ऐसे में ही सोनू द्वारा मदद पाए जाने वाले एक प्रवासी मज़दूर, प्रशांत कुमार ने सोनू के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए उनके नाम की एक दुकान खोल ली है.
उड़ीसा के केंद्रपाड़ा के रहने वाले प्रशांत ने एक वेल्डिंग वर्कशॉप खोली है और इसका नाम उन्होंने ‘सोनू सूद वेल्डिंग शॉप’ रख दिया है. जिसके बाद दुकान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सोनू ने लॉकडाउन के दौरान केरल में फंसे प्रशांत को स्पेशल फ़्लाइट के ज़रिए उनके घर उड़ीसा पहुंचाया था.
आने वाले समय में सोनू अपने इन अनुभवों को एक क़िताब की शक़्ल देने वाले हैं. इस क़िताब में वो विस्तार से बताएंगे की लोगों की मदद करते वक़्त उनकों किन कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा.