बॉलीवुड के बहुत से सेलिब्रिटीज़ इस वक़्त हॉलीवुड की फ़िल्मों में काम कर रहे हैं और ख़ुशी की बात ये है कि हॉलीवुड भी अब भारत की तरफ़ आशा भरी निगाहों से देख रहा है. हाल में अपनी फ़िल्म की प्रमोशन के लिए भारत आये जैकी चैन ने भी भारत के प्रति अपना लगाव ज़ाहिर कर दिया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हॉलीवुड सेलेब्स ने भारत के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर किया हो और इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है, अमेरिकी पॉप स्टार Hannah Montana उर्फ़ Miley Cyrus का.
इस वक़्त इंस्टाग्राम पर धूम मचा रही है लक्ष्मी पूजा करती हुई Miley Cyrus की ये पिक्चर्स!
यकीन नहीं आ रहा? Instragram की ये तस्वीरें देख लो!
1. ज़ोर से बोलो, जय माता दी!
2. फूल और दिए. कुछ और कहने की ज़रूरत है?
3. सिर्फ़ पूजा ही नहीं, Miley Cyrus ने योग आसन को भी अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है.
4. लो जी, यहां तो Laughing Buddha भी आ गए.
5. किस लड़की को मेहंदी नहीं पसंद?
इस फ़ोटोज़ को देखने के बाद बहुत सारे लड़के पंडितगिरी में अपना करियर बना सकते हैं. क्या पता, कल को Angelina Jolie पूजा के लिए बुला ले!