मिलिंद सोमन, बस नाम ही काफ़ी है.

वर्कआउट के लिए सभी को प्रेरित करने वाले मिलिंद अक्सर अपने वीडियोज़ डालते रहते हैं. मिलिंद के वीडियोज़ और तस्वीरें देखकर सच में लगता है बढ़ती उम्र सही में थम सी गई है.  

मिलिंद अपनी मां, उषा सोमन के भी वीडियोज़ डालते रहते हैं और ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि वो कूलेस्ट लेडी हैं


साड़ी में वर्कआउट करते हुए ऊषा के हमने कई वीडियोज़ देखे हैं.

इस बार मिलिंद की पार्टनर अंकिता ने ऊषा का वीडियो डाला है. इस वीडियो में ऊषा और अंकिता साथ में सिंगल लेग हॉप कर रहे हैं. 

सिंगल लेग हॉप एक तरह का वर्कआउट है और बचपन में हम ‘कित-कित’, ‘स्टापू’ में यही करते थे.  

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया-