अभिनेता/मॉडल मिलिंद सोमन अपने फ़िटनेस वीडियोज़ से हम सबको हैरान करते रहते हैं.


बीते 3 जुलाई को मिलिंद की मां, उषा सोमन ने अपना 81वां जन्मदिन मनाया. उषा ने अपना जन्मदिन 15 नॉन-स्टॉप पुश-अप करके मनाया.  

मिलिंद ने Instagram और ट्विटर पर अपनी मां को वीडियो डाला.


‘3 जुलाई 2020. 81 बेमिसाल साल और लॉकडाउन में जन्मदिन. 15 पुश-अप और गुड़ वैनिला बादाम केक के साथ पार्टी की गई. हैप्पी बर्थडे आई, हमेशा हंसती रहो!!’   

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया-