फ़िटनेस किंग, मिलिंद सोमन अक्सर अपने, अपनी मां के और पत्नी के अंकिता के वर्कआउट वीडियोज़ डालते रहते हैं.
ये इंस्पायरिंग वीडियोज़ किसी को भी फ़िटनेस मैंनटेन करने के लिए प्रेरित करते हैं.
बीते गुरुवार को मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर अपने पहले और अब की तस्वीर शेयर की.
‘#ThrowbackThursday दूसरा वक़्त, दूसरी जगह मैं एक जाना-पहचाना चेहरा देख सकता हूं… बहुत कुछ बदल गया है, कुछ वैसे ही हैं… ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम ख़ुद को, अपने सपनों को और हम कहां पहुंचना चाहते हैं, ये कभी न भूलें… जवान रहें, कम से कम अपने दिमाग़ से ही…’
पोस्ट पर अब तक 28 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
लोगों की प्रतिक्रिया-
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़