आज का दिन बॉलीवुड फ़ैंस के लिए हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन गया. इसकी दो वजह हैं एक पंकज त्रिपाठी का इंस्टाग्राम पर डेब्यू और दूसरा है उनकी सुपरहिट वेबसीरीज़ मिर्ज़ापुर-2 का टीज़र.

मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ के सीज़न 1 को आज के ही दिन पूरा एक साल हो गया है. इस मौक़े पर पंकज त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और उनका पहला पोस्ट मिर्ज़ापुर-2 का टीज़र बना है.
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-‘हम बनाएंगे इंस्टाग्राम को मिर्ज़ापुर.’
वहीं मिर्ज़ापुर-2 के टीज़र को शेयर करते हुए Amazon Prime ने लिखा- ‘सीज़न 2 के आने वाले तूफ़ान का एहसास हो रहा है?’
पंकज त्रिपाठी उर्फ़ कालीन भैया के सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर दोनों बाहें फैला कर स्वागत किया है. आप भी देखिए:



आपको बता दें कि मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न को लोगों ने ख़ूब पसंद किया था. इतना कि लोग पंकज त्रिपाठी को कालीन भैया कहकर पुकारने लगे हैं. ये सच में आइकॉनिक शो बन गया है. इसके डायलॉग पूरे उत्तर भारत में लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गए थे.
मिर्ज़ापुर के अगले सीज़न का इंतज़ार लोग बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. इसके टीज़र ने उसे और भी तेज़ करने का काम किया है. मगर अभी तो इंतज़ार के सिवा और कुछ नहीं हो सकता. इसलिए तब तक आप इसका टीज़र यहां देखें.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.