राजस्थान की सुमन राव ने फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज जीत लिया है. मिस इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में हुआ था, जहां करण जौहर, विक्की कौशल, मानुषी छिल्लर, दिया मिर्ज़ा, और कटरीना कैफ़ जैसे बड़े स्टार्स ने अपनी मौजूदगी से इंवेट में चार चांद लगा दिये.
सुमन राव चार्टर्ड एकाउंटेंसी की तैयारी कर रही हैं और वो अपनी इस कामयाबी को लेकर बेहद ख़ुश हैं. मिस इंडिया का ख़िताब जीतने वाली सुमन का मानना है कि वो जीवन में उन चीजों को करने की भी ताकत रखती हैं, जिसे लोग असंंभव समझते हैं. साथ ही अगर वो जीवन में सबसे ज़्यादा किसी से प्रभावित हैं, तो वो उनके माता-पिता हैं.
इस प्रतियोगिता की फ़र्स्ट रनर अप तेलंगाना की संजना विज रहीं. साथ ही बिहार की बेटी श्रेया शंकर ने मिस इंडिया यूनाइडेड कॉन्टिनेंट 2019 का ख़िताब जीता. वहीं छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव को मिस ग्रैंड इंडिया घोषित किया गया.
मिस इंडिया सुमन राव सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और 2018 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में रनर अप रहीं थीं. रनर अप होने के बावजूद सुमन ने दोबारा कोशिश की और इस बार वो कामयाब रहीं.