Mars Orbiter Mission (MOM) पर बनी फ़िल्म मिशन मंगल जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, उसका टीज़र रिलीज़ हो गया है. इसका टीज़र शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- ‘एक देश, एक सपना, एक इतिहास.’

मिशन मंगल में अक्षय कुमार इसरो के एक वैज्ञानिक का रोल निभा रहे हैं. उनके साथ इस फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी हैं. 

5 नवंबर 2013 को इसरो ने मंगल ग्रह के लिए अपना यान रवाना किया था. 24 सितंबर 2014 को ये अंतरिक्ष यान मार्स पर उतरा और भारत पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह तक पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया था. 

इस मिशन की कहानी क्या है और किस तरह इसे लक्ष्य तक पहुंचाया गया था. इसी की कहानी मिशन मंगल में दिखाई जाएगी.  

मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज़ होगी. बतौर निर्देशक जगन शक्ति की ये पहली फ़िल्म है. इससे पहले वो पा, शमिताभ, पैडमैन  जैसी फ़िल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. फ़िल्म का ट्रेलर आने में अभी समय है, तब तक आप इसके टीज़र से ही काम चलाइए: