बॉलीवुड में किसी मूवी का सीक्वल(Sequel) बनना आम बात हो गई है. अब तो हर महीने किसी न किसी फ़िल्म के सीक्वल की ख़बर आ ही जाती है. कुछ अच्छी सीक्वल मूवीज की बात करें तो इनमें ‘फिर हेरा फेरी’, ‘धूम-2’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘कृष’ जैसी फ़िल्मों के नाम गिनाए जा सकते हैं.



वहीं कुछ ऐसी फ़िल्में भी हैं जिनके सीक्वल यानी अगले पार्ट का इंतज़ार फ़ैंस बेसब्री से कर रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फ़िल्मों के बारे में…  

ये भी पढ़ें:  हर फ़्राइडे हॉल में मूवी देखने वालों, क्या आप जानते हैं कि थियेटर की स्क्रीन काम कैसे करती है? 

1. डॉन-3 (Don 3) 

हाल ही में फ़रहान अख़्तर की एक फ़ोटो वायरल हुई थी, जिमसें वो लैपटॉप पर कुछ लिखते दिखाई दे रहे थे. उस तस्वीर से लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि वो कहीं ‘डॉन-3′ की स्क्रिप्ट तो नहीं लिख रहे. डॉन शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) की सुपरहिट फ़िल्म रही है, इसका दूसरा पार्ट (Sequel) भी लोगों को पसंद आया था. 11 साल हो गए हैं ‘डॉन-2’ को रिलीज़ हुआ मगर इसका तीसरा पार्ट अभी तक नहीं आया. 

amazon

2. धूम-4 (Dhoom 4) 

यश राज फ़िल्म्स की ये सीरीज़ लोगों को काफ़ी पसंद आई. इसलिए इसके तीन पार्ट बन चुके हैं. ‘धूम-3’ में तो आमिर ख़ान ने लीड रोल प्ले किया था वो भी डबल रोल. इसे रिलीज़ हुए 9 साल हो चुके हैं पर अभी तक ‘धूम-4’ का कोई अता-पता नहीं है. 

dnaindia

3. हेरा फेरी-3 (Hera Pheri 3) 

बाबूराव, श्याम और राजू ने ‘हेरा फेरी’ सीरीज़ में सबको खू़ब हंसाया था. इसके दूसरे पार्ट (Sequel) की एंडिंग ऐसी हुई जिससे लग रहा था कि बहुत जल्द इसका तीसरा पार्ट आएगा. मगर अब 16 साल हो चुके हैं लेकिन हेरा फेरी-3 आई ही नहीं अभी तक.

amazon

4. मुन्ना भाई-3 (Munna Bhai 3) 

सर्किट और मुन्ना भाई ने कभी डॉक्टरों को परेशान किया तो कभी बुज़ुर्गों की मदद की. राजकुमार हिरानी की इस सीरीज़ को दर्शकों ने ख़ूब प्यार दिया. ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ 16 साल पहले आई थी, तभी से ही दर्शक इसके तीसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.

pinkvilla

5. कृष-4 (Krrish 4) 

राकेश रोशन और ऋतिक रोशन की जोड़ी ने हमें ये शानदार फ़्रेंचाइजी दी है. ‘कोई मिल गया’ के तीसरे पार्ट में ऋतिक, प्रियंका, कंगना रनौत, विवेक ओबरॉय जैसे स्टार्स थे. इसकी कहानी लोगों को पसंद आई थी. मगर ‘कृष-4’ कब आएगी इसका कोई जवाब नहीं मिल रहा है.

ibtimes

6. अंदाज अपना अपना-2 (Andaz Apna Apna 2)

सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर, परेश रावल जैसे स्टार्स थे ‘अंदाज अपना अपना’ में. इसे हिंदी सिनेमा की कल्ट कॉमेडी मूवी कहा जाता है. इसके सीक्वल का भी इंतज़ार लोग पलकें बिछा कर रहे हैं. 

koimoi

7. धमाल-4 (Dhamaal-4) 

मशहूर निर्देशक इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित ‘धमाल’ फ़्रेंचाइजी के दोनों ही पार्ट कमाल थे. संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफ़री जैसे स्टार्स से भरी ‘डबल धमाल’ को रिलीज़ हुए 11 साल हो चुके हैं. इस कॉमेडी मूवी के तीसरे पार्ट ‘टोटल धमाल’ बना था पर उसकी कहानी और कास्ट बहुत अलग थी. इसके तीसरे पार्ट का लोग अभी भी वेट ही कर रहे हैं.

sbs

8. आंखें-2 (Aankhen-2) 

बॉलीवुड की अमेज़िंग थ्रिलर मूवीज़ में ‘आंखें’ का नाम शामिल है. अमिताभ बच्चन, परेश रावल, अर्जुन रामपाल, अक्षय कुमार की इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई की थी. इसके दूसरे पार्ट का भी इंतज़ार लोग 20 साल से कर रहे हैं. 

amazon

इनमें से किस सीक्वल का इंतज़ार आप कर रहे हैं?