Most Controversial Bollywood Movies: बॉलीवुड में ऐसी कई फ़िल्में बनी हैं, जो अपने कंटेंट के चलते विवादों में घिरी हैं. किसी का कंटेंट समाज के अनुकूल था तो किसी के सीन बहुत ही भद्दे थे. ऐसी फ़िल्में जो किसी विवादित या संवेदनशील मुद्दे पर बनती हैं तो उनकी रिलीज़ से पहले ‘केंद्रीय फ़िल्म प्रमाण बोर्ड'(Central Board of Film Certification) से मंज़ूरी लेनी पड़ती है. फिर सेंसर बोर्ड को अगर फ़िल्म में कुछ भी विवादास्पद लगता है तो वो उसे हटाने या बदलने की मांग रखता है.
ऐसी ही कुछ फ़िल्मों के बारे में आपको बताएंगे जो जिन्हें सबसे ज़्यादा विवादास्पद फ़िल्मों (Most Controversial Bollywood Movies) की लिस्ट में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: ‘पैडमैन’ से लेकर ‘ओह माय गॉड’ तक, 10 फ़िल्में जो भारत में सुपरहिट थीं मगर विदेशों में बैन कर दी गईं
1. द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture), 2011
द डर्टी पिक्चर, अभिनेत्री सिल्क स्मिता की बायोपिक थी. इस फ़िल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया था. फ़िल्म के मुख्य किरदार विद्या बालन, इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह थे. द डर्टी पिक्चर सबसे विवादास्पद फ़िल्मों में से एक है, और सिल्क स्मिता के भाइयों द्वारा फ़िल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया था क्योंकि दिखाए जा रहे कंटेंट से वे परेशान थे.
2. बूम (Boom), 2003
बूम कैज़ाद गुस्ताद द्वारा निर्देशित एक सॉफ़्ट पॉर्न फ़िल्म थी. फ़िल्म की मुख्य भूमिकाओं में अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ़ और कैटरीना कैफ़ थीं. फ़िल्म को अपने Erotic Content के कारण विवादों का सामना करना पड़ा था.
3. राम-लीला (Ram Leela), 2013
राम लीला एक रोमांटिक एक्शन फ़िल्म थी, जो संजय लीला भंसाली द्वारा लिखित और निर्देशित थी. फ़िल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मेन लीड में थे. कार्यकर्ताओं के एक समूह ने फ़िल्म निर्माता के ख़िलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट में मामला दायर किया और अपनी गंभीर अस्वीकृति जताई. परिणामस्वरूप, रिलीज़ से पहले शीर्षक को बदलकर गोलियों की रासलीला: राम-लीला कर दिया गया.
4. पद्मावत (Padmaavat), 2017
पद्मावत संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित एक पीरियड रोमांटिक एक्शन ड्रामा फ़िल्म थी. इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे. इस फ़िल्म को राजस्थानी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के चलते विवादों का सामना करना पड़ता था. ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद स्टार कास्ट और टीम को जान से मारने की धमकियां भी दी गई थीं. इसके चलते फ़िल्म के कुछ सीन में बदलाव करने के साथ-साथ नाम में बदलाव किया गया और पद्मावती से पद्मावत रखा गया.
5. मर्डर (Murder), 2004
मर्डर को Erotic Content होने के चलते विवादों का सामना करना पड़ा था. फ़िल्म के गाने भीगे होंठ तेरे को भी सामाजिक दृष्टिकोण से ग़लत ठहराया गया था. फ़िल्म में इमरान हाश्मी और मल्लिका शेरावत मुख्य भूमिका में थे.
6. आरक्षण (Aarakshan), 2011
आरक्षण प्रकाश झा द्वारा निर्देशित एक ड्रामा फ़िल्म थी. फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ़ अली ख़ान, मनोज बाजपेयी, दीपिका पादुकोण और प्रतीक बब्बर थे. ये फ़िल्म भारत में आरक्षण व्यवस्था पर आधारित थी. फ़िल्म को देश भर में कई जगहों पर विवादों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद भी फ़िल्म को 12 अगस्त 2011 को रिलीज़ किया गया.
7. ओह माय गॉड (Oh My God) 2012
ओह माई गॉड एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म थी, जिसे उमेश शुक्ला ने लिखा और निर्देशित किया था. फ़िल्म अक्षय कुमार और परेश रावल मेन लीड में थे. फ़िल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था.
ये भी पढ़ें: वो 6 विवादित फ़िल्में जिस पर सेंसर बोर्ड की ऐसी कैंची चली कि वो कभी भी थिएटर में रिलीज़ नहीं हुईं
फ़िल्में समााज का आइना होती हैं इसलिए आइनें को साफ़ होना बहुत ज़रूरी है.