Most Expensive Indian Tv Show: बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से महंगे बजट वाली फ़िल्में बन रही हैं. 1 फ़िल्म का बजट ही 500 से 600 करोड़ रुपये के बीच होता है. लेकिन केवल फ़िल्में ही नहीं अब तो टीवी शो भी बजट के मामले में काफ़ी आगे निकल चुके हैं. कई टीवी शो तो ऐसे भी हैं जो बजट के मामले में बॉलीवुड फ़िल्मों से कहीं आगे हैं. आज हम आपको भारतीय टेलीविज़न इतिहास के सबसे महंगे टीवी शो के बारे में जिनका बजट बॉलीवुड की मेगाबजट फ़िल्मों से कहीं ज़्यादा है.

ये भी पढ़िए: बेटी मशहूर टीवी एक्ट्रेस, मां भीख मांगने को है मजबूर, रुला देगी सिंगर पूर्णिमा देवी की ये कहानी

thenewsmen

चलिए जानते हैं आख़िर ये टीवी शो इतने महंगे बजट वाले क्यों थे?

भारतीय टेलीविज़न इतिहास का सबसे महंगा टीवी शो साल 2017 में ऑनएयर हुआ था. ये साल 2017 से नवंबर 2018 तक ऑनएयर हुआ था. ये शो भारतीय इतिहास पर आधारित था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीवी शो का बजट 500 करोड़ रुपये के क़रीब था. मतलब ये कि इस शो का बजट बॉलीवुड की मेगाबजट फ़िल्मों पठान (250 करोड़ रुपये), ब्रह्मास्त्र (375 करोड़ रुपये) और बाहुबली (250 करोड़ रुपये) से कहीं ज़्यादा था.

koimoi

1- पोरस

सोनी टीवी के सुपरहिट हिट शो पोरस में लक्ष्य लालवानी ने राजा पोरस की भूमिका निभाई थी. इसके बड़े सेट, CGI और वॉर सीन शामिल थे. ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक़, सोनी टीवी के सुपरहिट हिट शो पोरस के कुल 299 एपिसोड प्रसारित हुए थे. प्रति एपिसोड इसका प्रोडक्शन बजट 1 करोड़ रुपये से अधिक था. जबकि किसी-किसी एपिसोड का बजट तो 1.5 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया था. इस हिसाब से इसका कुल प्रोडक्शन बजट 500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

indiatoday

2- बिग बॉस ओटीटी 2

टीवी रियालिटी शो बिग बॉस हमेशा से विवादों में रहा है. कभी अपने कॉन्टेंट तो कभी अपने कंटेस्टेंट को लेकर ये शो अक्सर विवादों का कारण रहा है, लेकिन इस साल सलमान ख़ान की होस्टिंग वाला शो ‘Bigg Boss OTT 2’ अपने बजट को लेकर सुर्ख़ियों में है. इसका बजट 300 करोड़ रुपये के क़रीब बताया जा रहा है.

sarkariexam

3- सूर्यपुत्र कर्ण

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी सोनी टीवी का बहुचर्चित शो सूर्यपुत्र कर्ण है. गौतम रोड़े स्टारर इस पुराणिक शो का बजट भी हिंदी फ़िल्मों से ज़्यादा था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ को 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था.

flipkart

4- नागिन 6

तेजस्वी प्रकाश स्टारर ‘नागिन 6’ शो का बजट भी 120 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. ये ‘नागिन’ का छठा सीजन है, जोकि सबसे महंगा है. इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

famousbollywood

ये भी पढ़िए: अब्बास अली: 90s का ये चॉकलेटी हीरो फ़िल्में फ़्लॉप होने के बाद आज टैक्सी चलाने को है मज़बूर