जब से फ़िल्म बाहुबली रिलीज़ हुई है प्रभास पूरे देश का क्रश बन गया है. क्या साउथ इंडस्ट्री और क्या बॉलीवुड हर किसी को प्रभास अपनी अगली फ़िल्म का हिस्सा चाहिए और हमको तो सिर्फ प्रभास को स्क्रीन पर देखना है.
आज की बात करें तो प्रभास के पास आदिपुरुष और सालार जैसी बड़ी बजट की फ़िल्में हैं. न केवल उनकी फ़िल्मों का बजट बड़ा है बल्कि उनका बैंक बैलेंस भी. आइए, दिखाते हैं वो बेहद महंगी चीज़ें जो प्रभास के पास है.
1. करोड़ों के जिम उपकरण
बाहुबली फ़िल्म के लिए प्रभास को अपनी बॉडी पर बहुत काम करना था. 41 वर्षीय अभिनेता को कुछ ही महीनों में 82 किलोग्राम से 102 किलोग्राम तक का होना था. जिसके लिए बाहुबली के मेकर्स ने उनके घर पर 1.5 करोड़ के जिम उपकरण लगवाए.
2. Rolls Royce Phantom

2015 में प्रभास ने Rolls Royce Phantom ख़रीदी थी. इस कार की कीमत 8 से 9 करोड़ के बीच है.
3. Ritzy BMW X3

गाड़ियों की बात हो ही रही है तो उनके पास एक Ritzy BMW X3 भी है. इस कार की क़ीमत 68 लाख है.
4. Jaguar XJR

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि प्रभास को महंगी गाड़ियों का कितना शौक है. अन्य कार के अलावा प्रभास 2.8 करोड़ की Jaguar भी दौड़ाते हैं.
5. हैदराबाद में फ़ार्महाउस
प्रभास हैदराबाद में जुबली हिल्स में स्थित एक शानदार फ़ार्महाउस के मालिक हैं. इस घर की क़ीमत लगभग 60 करोड़ है.