बॉलीवुड में राज कपूर और नरगिस दत्त, दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला, अमिताभ बच्चन और रेखा, गोविंदा और नीलम, आमिर ख़ान और जूही चावला, सलमान ख़ान और माधुरी दीक्षित, शाहरुख़ ख़ान और काजोल समेत कई बेहतरीन जोड़ियां रहीं है, जिन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. इन जोड़ियों ने साथ में कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉक बस्टर फ़िल्में दी. लेकिन बॉलीवुड में एक जोड़ी ऐसी भी थी जिसके नाम साथ में सबसे ज़्यादा फ़िल्में करने का रिकॉर्ड है. आज हम आपको बॉलीवुड की इसी सुपरहिट जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: 90s में दूरदर्शन पर प्रसारित ‘संडे स्पेशल प्रोग्राम्स’ का ये वीडियो देख आपकी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी

filmfare

बॉलीवुड की इस सुपरहिट जोड़ी को आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन जोड़ी के तौर पर जाना जाता है. रील लाइफ़ ही नहीं रियल लाइफ़ में भी इनकी केमिस्ट्री देखने लायक है. 70 के दशक से लेकर 90 के दशक तक इस जोड़ी ने दर्शकों के दिलों पर राज किया. आज इस स्टार कपल के बेटे, बेटियां और पोते उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

filmfare

हम धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की सुपरहिट जोड़ी की बात कर रहे हैं. इस जोड़ी ने साथ में 40 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय किया. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी वाली पहली फ़िल्म ‘शराफ़त’ थी. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही थी. इसी साल ये जोड़ी ‘तुम हसीन मैं जवां’ फ़िल्म में भी नज़र आई. इसके बाद निर्माता निर्देशकों ने इस जोड़ी को लेकर 40 से अधिक फ़िल्में बना डाली.

filmfare

हम बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी ‘धर्मेंद्र और हेमा मालिनी’ की बात कर रहे हैं. इस जोड़ी ने साथ में 40 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय किया. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी वाली पहली फ़िल्म ‘शराफ़त’ थी. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही थी. इसी साल ये जोड़ी ‘तुम हसीन मैं जवां’ फ़िल्म में भी नज़र आई. हिट रही. इसके बाद के निर्माता निर्देशकों ने इस जोड़ी को लेकर 40 से अधिक फ़िल्में डाली.

hindustannewshub

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की सुपरहिट जोड़ी की सबसे यादगार फ़िल्म ‘शोले’ थी. इस फ़िल्म में वीरू और बसंती के किरदारों से दोनों को काफ़ी पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद ये हिट जोड़ी ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘चरस’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘जुगनू’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘चाचा भतीजा’, ‘आज़ाद’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘पत्थर और पायल’, ‘दोस्त’, ‘खेल खिलाड़ी का’, ‘बगावत’, ‘राजपूत’, ‘राज तिलक’ जैसी हिट, सुपरहिट और ब्लॉक बस्टर फ़िल्मों में भी नज़र आई.

ndtv

हेमा मालिनी बॉलीवुड में ‘ड्रीम गर्ल’ के रूप में मशहूर हुईं तो धर्मेंद्र को ही-मैन के नाम से पहचाने जाने लगे. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को सन 1970 में ‘तुम हसीन मैं जवां’ फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया था. इस दौरान धर्मेंद्र के पहले से ही शादीशुदा होने के कारण इस रिश्ते को लेकरकाफ़ी ड्रामा हुआ. आख़िरकार 1979 में इस स्टार जोड़ी ने शादी कर ली. बॉलीवुड में आज भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियों में से एक है.

ये भी पढ़िए: जानिए ‘श्रीकृष्ण’ सीरियल की ‘रुकमणि’ आज 30 साल बाद कहां हैं और कैसी दिखती हैं