Most Searched Celebrity in 2023: साल 2023 के अब कुछ दिन बाकी हैं. कुछ लोग अभी से ही 2023 को यादगार बनाने की तैयारियों में लग गए हैं. इस बीच गूगल (Google) ने इस साल की टॉप सर्च सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें बताया है कि इस साल किस टॉपिक और किस सेलेब्स को गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किया गया है. गूगल की इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, क्रिकेटर शुभमन गिल समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल है.

चलिए जानते हैं साल 2023 में और किन मशहूर सेलेब्रिटीज़ को गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किया गया-

1- कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी साल 2023 में सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय सेलेब्रिटी हैं. इसके पीछे का कारण उनकी सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी रही. इसके अलावा कियारा की इस साल Satyaprem Ki Katha फ़िल्म रिलीज़ हुई थी, जो बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही.

dailythepatriot

2- शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल इस साल दूसरे सबसे ज़्यादा सर्च किये वाले सलेब्रिटी हैं. इस साल उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. टेस्ट, वनडे और टी 2020 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत वो आज भारतीय क्रिकेट के प्रिंस बन चुके हैं.

royalchallengers

3- रचिन रवींद्र

वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस नाम से शायद ही कोई वाक़िफ़ हो, लेकिन आज रचिन रवींद्र वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी अलग पहचान रखते हैं. वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद 2 महीनों में ही ये क्रिकेटर ‘ज़ीरो से हीरो’ बन गया है.

olympics

4- मोहम्मद शमी

वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद से मोहम्मद शमी नेशनल हीरो बन गए हैं. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा बने शमी ने केवल 7 मैचों में सबसे अधिक 24 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था.

indiatoday

5- एल्विश यादव

मशहूर युट्यूबर एल्विश यादव भी इस साल काफ़ी सुर्ख़ियों में रहे. एल्विश पहले बिग बॉस ओटीटी का विनर बनकर सुर्ख़ियों में आये, इसके बाद सांपों के जहर से जुड़े मामले को लेकर नॉएडा पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज की थी.

ndtv

6- सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी फ़ैंस ने इस साल गूगल पर काफ़ी सर्च किया. सिद्धार्थ इस साल कियारा के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में रहे. इस साल उनकी 1 फ़िल्म Mission Majnu रिलीज़ हुई, जो फ़्लॉप थी.

filmfare

7- ग्लेन मैक्सवेल

वर्ल्ड कप 2023 में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 200 रनों की मैराथन पारी खेलकर अपनी टीम को अकेले दम पर मैच जिताने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भी इस साल गूगल पर काफ़ी सर्च किया गया.

economictimes

8- डेविड बेकहम

दुनिया के मशहूर फ़ुटबॉलर डेविड बेकहम को कौन नहीं जनता है. फ़ुटबॉल से संन्यास के बाद फ़ैंस उन्हें भूल से गए थे, लेकिन ‘वर्ल्ड कप 2023’ में अपनी उपस्थिति से वो फिर से फ़ैंस के फ़ेवरेट बन गए. डेविड बेकहम को फ़ैंस ने गूगल पर काफ़ी सर्च किया.

olympics

9- सूर्यकुमार यादव

मिस्टर 360 डिग्री के मशहूर सूर्यकुमार यादव के लिए 2023 बेहद शानदार रहा. नवंबर 2022 में वो टी-20 क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज़ बने. इसके बाद इस साल वो भारतीय टी-20 टीम के कप्तान भी नियुक्त किये गए. इसीलिए फ़ैंस ने उन्हें गूगल पर काफ़ी सर्च किया.

thecricketmonthly

10- ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ‘वर्ल्ड कप 2023’ के रियल हीरो साबित हुए. फ़ाइनल में भारत के ख़िलाफ़ शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ट्रेविस हेड को भी इस साल गूगल पर काफ़ी सर्च किया गया.

espncricinfo

ये भी पढ़िए: कभी रोमांस का अड्डा तो कभी मारपीट का अखाड़ा, 2023 में Delhi Metro के ये 10 वीडियोज़ हुए ख़ूब Viral