Most Valuable Celebrity Brand in India 2021: भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद साल 2021 में क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की ब्रांड वैल्यू में भारी गिरावट देखने को मिली है. बावजूद इसके उन्होंने देश के मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांड (Most Valuable Celebrity Brand) के तौर पर अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है. विराट पिछले 5 सालों से लगातार टॉप पर बने हुये हैं. किंग कोहली ने इस मामले में बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स को काफ़ी पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: मिलिए भारत की 11 वर्षीय ‘उसैन बोल्ट’ पूजा बिश्नोई से, जिसने बनाया है सबसे तेज़ धावक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

insidesport

कंसल्टिंग फ़र्म डफ एंड फ़ेल्प्स (Duff and Phelps) की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान में देश के मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांड (Most Valuable Celebrity Brand) बन चुके हैं. हालांकि, इस साल विराट की ब्रांड वैल्यू में 22 फ़ीसदी की गिरावट आई है, बावजूद इसके वो लगातार पांचवें साल भी टॉप पर बने हुये हैं.

Most Valuable Celebrity Brand in India 2021 

viralindiandiary

कितनी है विराट, अक्षय व रणवीर की ब्रांड वैल्यू?

Duff & Phelps Celebrity Brand Valuation Report 2021 रिपोर्ट में बताया गया कि, साल 2021 में विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 185.7 मिलियन डॉलर (1,407 करोड़ रुपये) है, जबकि साल 2020 में ये आंकड़ा 237.7 मिलियन डॉलर था. विराट के बाद इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह 158.3 मिलियन डॉलर (1,120 करोड़ रुपये) ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रणवीर ने सुपरस्टार अक्षय कुमार को पछाड़ा है, इस लिस्ट में अक्षय कुमार 136.9 मिलियन डॉलर (1,037 करोड़ रुपये) की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

economictimes

इस लिस्ट में आलिया और दीपिका भी हैं

डफ एंड फ़ेल्प्स (Duff and Phelps) की लिस्ट में केवल दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ही जगह बना पाई हैं. बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस आलिया भट्ट 68.1 मिलियन डॉलर (516 करोड़ रुपये) की ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे नंबर पर हैं. वुमेन सेलेब्स में आलिया टॉप पर हैं. जबकि दीपिका पादुकोण 51.6 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं.

hotstar

धोनी का जलवा अब भी बरकरार है

इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी 61.2 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ पांचवे नंबर पर बने हुये हैं. साल 2020 में धोनी 11वें स्थान पर थे. छठे नंबर पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 54.2 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ युवाओं को टक्कर दे रहे हैं. इंडस्ट्री के भाईजान सलमान ख़ान केवल 51.6 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ आठवें स्थान पर हैं.

dnaindia

टॉप 10 में आयुष्मान और ऋतिक

बॉलीवुड में छोटे बजट की फ़िल्मों के बड़े स्टार आयुष्मान खुराना इस लिस्ट में 49.3 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ नौवें नंबर पर हैं. जबकि बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन 48.5 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ 10 वें नंबर पर हैं. ऋतिक को आख़िरी पायदान पर देखना थोड़ा हैरानी की बात है. 

abstarnews

साल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी, रणवीर, आलिया और अमिताभ बच्चन की ब्रांड वैल्यू बढ़ी है. जबकि विराट कोहली, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना और दीपिका पादुकोण की ब्रांड वैल्यू घटी है. टॉप 20 की बात करें तो इसमें सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और पी वी सिंधु सरीखे प्लेयर्स के नाम भी शामिल हैं.