कपिल शर्मा की नयी फ़िल्म ‘फ़िरंगी’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. इस फ़िल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज़ हो गया है. कपिल ने ट्विटर पर ये पोस्टर शेयर किया है.
ये एक पीरियड फ़िल्म है, जिसमें कपिल एक सिपाही के रूप में नज़र आ रहे हैं. इस फ़िल्म में कॉमेडी का बढ़िया डोज़ है, जिसके लिए कपिल जाने जाते हैं. फ़िल्म 24 नवम्बर को रिलीज़ होगी.
KICK-starting this journey with #FirangiKaMotionPoster! 😜
Watch now – https://t.co/QE2rNAo2YV@dhingra_rajiv @ishidutta @Monica_Gill1 pic.twitter.com/Dbpv7zbNR5— KAPIL (@KapilSharmaK9) October 12, 2017
कपिल ही इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं. उनके साथ फ़िल्म में इशिता दत्ता और मोनिका गिल लीड रोल में हैं. ‘फिरंगी’ की ज़्यादातर शूटिंग पंजाब और राजस्थान में हुई है. अपने शो में भी कपिल कई बार इस फ़िल्म का ज़िक्र कर चुके हैं.
इससे पहले कपिल अब्बास-मस्तान की फ़िल्म किस-किस को प्यार करूं में नज़र आये थे. हालांकि, ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी थी.
कम टीआरपी के चलते उनका शो भी ऑफ़ एयर हो चुका है. सुनील ग्रोवर के साथ विवाद होने की वजह से भी कपिल चर्चा में थे. कई कॉमेडियन शो छोड़ चुके थे, जिसके कारण शो की लोकप्रियता लगातार कम हो रही थी.
खैर, उम्मीद है इस फ़िल्म के साथ कपिल दोबारा फ़ॉर्म में लौट आयेंगे.