Mouni Roy Wedding: इंटरनेट पर शादी का फ़ीवर एक बार फ़िर चढ़ चुका है. बॉलीवुड स्टार्स विक्की कौशल और कैटरीना कैफ़ की शादी की चर्चाओं का शोर अभी थमा ही था कि अब बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय (Mouni Roy) ने शादी करके इसकी दबी आवाज़ को फ़िर जगा दिया. जी हां, सही सुना आपने. बॉलीवुड की सुंदरियों में से एक मौनी रॉय अब मिस से मिसेज़ बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 27 जनवरी को गोवा में अपने बॉयफ्रेंड व दुबई के बिज़नेसमैन सूरज नाम्बियार के साथ मलयाली रीति-रिवाज़ अपनाते हुए शादी कर ली है. दोनों एक-दूसरे को साल 2019 से डेट कर रहे थे. काफ़ी समय तक इन लव बर्ड्स ने अपना अफ़ेयर मीडिया से छुपा कर रखा था.
गोवा में परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में इस न्यूली मैरिड कपल ने जन्मभर साथ रहने की कसमें खा ली हैं. दोनों की शादी और प्री-वेडिंग फ़ेस्टिविटीज़ की तस्वीरें किसी सपने से कम नहीं हैं और सोशल मीडिया पर गॉसिप का हॉट टॉपिक बनी हुई हैं. चारों तरफ़ ‘Just Married’ कपल को आशीर्वाद और बेस्ट विशेज़ देने की लाइन लगी पड़ी है. शादी में उनके खास दोस्त अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी, आश्का गोराड़िया सहित करीबी लोग शामिल हुए थे.

सूरज नाम्बियार साउथ इंडियन हैं. कपल की शादी मलयाली और बंगाली रीति-रिवाज़ दोनों से है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में ऑफ़ व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है. अपने ब्राइडल लुक को उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है. अपने लुक में चार-चांद लगाने के लिए उन्होंने मांग टीका, माथा पट्टी, झुमके, चोकर सेट, गोल्डन कड़े और कमरबंद पहने हैं. वहीं, सूरज क्रीम कलर के कुर्ते और धोती में डैशिंग लग़ रहे हैं. (Mouni Roy Wedding)
तो चलिए फ़टाफ़ट मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार का वेडिंग एल्बम देख लेते हैं.
Mouni Roy Wedding
मौनी की मांग में सिन्दूर लगाते सूरज नाम्बियार

मौनी को मंगल सूत्र पहनाते सूरज

ये दोनों कितने परफ़ेक्ट हैं यार

इसे कहते हैं Couple Goals

ये भी पढ़ें: जानिए कैटरीना-विक्की के वेडिंग लुक की उन 7 चीज़ों के बारे में जिनमें छिपा है खास मैसेज
मेहंदी लगाऊंगी तेरे नाम की पिया

तन भी सुंदर, मन भी सुंदर

स्वैगर दुल्हन

इनके प्यार जितना गहरा है हल्दी का रंग

ये भी पढ़ें: इन 20 फ़ोटोज़ में देखिये टीवी से बॉलीवुड तक पहुंचने वाली मौनी रॉय कितना बदल गई हैं
वर-वधू पर फूल बरसाते परिवारवाले

दुल्हन की गैंग के बिना शादी अधूरी है

साली और घरवाली दोनों का प्यार

काश ये पल यहीं ठहर जाए

खुशियों के हसीं लम्हे

ये भी पढ़ें: दीपिका से लेकर प्रियंका तक, इन 10 एक्ट्रेसेस की Net Worth की लिस्ट लेकर आये हैं जान कर चौंकना मत!
अब मेरी बारी है

शादी के पहले की एक्साइटमेंट

इतनी ख़ूबसूरत तरीके से दुल्हन की एंट्री नहीं देखी

बहारो फूल बरसाओ कि मेरा महबूब आया है

ये पंडित जी किसे बुला रहे हैं

दूल्हा-दुल्हन का Mandatory पोज़

विवाह संपन्न हुआ

चलो सब लोग मेरी Slo-Mo वीडियो बनाओ.

नज़ाकत को कहीं नज़र न लग जाए.

पोज़ देने में आज कोई कमी नहीं रहेगी.

जल्दी करो अभी 7 बार ऐसे ही घूमना है.

मासूमियत के तो कहने ही क्या.

ये तो काफ़ी क्यूट है.

Yayy! मेरी शादी हो गई.

बनूं मैं तेरी दुल्हन

ये लोग कैंडिड फ़ोटोज़ के मास्टर हैं क्या.

इश्क वाला लव

अरे उधर देखो कैमरे की तरफ़

आज से तेरी सारी ख़ुशियां मेरी हो गईं.

यहां तो अभी से कुटाई चालू हो गई.

हम मौनी और सूरज को उनकी शादीशुदा ज़िंदगी की नई पारी की शुरुआत करने के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं.