पिछले तीन महीनों से कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों की मौत से पूरी दुनिया दहशत में है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे एक महामारी घोषित कर चुका है. इसके चलते लोग ख़ौफ़ में जीने को मजबूर हैं. वहीं बात करें फ़िल्मों की तो ऐसी बहुत सी मूवीज़ हैं जिनमें महामारी और प्रकोप के हालातों को दिखाया गया है. ऐसी ही कुछ मूवीज़ की लिस्ट हम आपके लिए निकाल कर लाए हैं.
इन्हें देख आपको ये समझने में आसानी होगी कि जैसे हालात अभी हैं किसी भी महामारी के फैलने के वक़्त ऐसी या इससे भी अधिक भयानक स्थिति होती है.
1. 12 Monkeys
हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट स्टारर इस मूवी एक ऐसे शख़्स की कहानी है, जो टाइम मशीन के ज़रिये भूतकाल में जाकर भविष्य में आने वाली प्रलय को रोकने की कोशिश करता है.
2. 93 Days
इस नाइज़िरियन ड्रामा मूवी में इबोला वायरस से परेशान लोगों की कहानी है. स्थिति बहुत ही ख़तरनाक हो जाती है जब ये वायरस 21 मिलियन लोगों में फैल जाता है.
3. Virus
ये एक मलयालम मूवी है जो केरल में फैल निपाह वायरस की कहानी बयां करती है.
4. Carriers
इस मूवी में दोस्तों का एक ग्रुप एक ख़तरनाक वायरस से बचने की कोशिश कर रहा है . उनमें से एक इस महामारी की चपेट में आ जाता है.
5. 28 Days Later
इसमें एक डेडली वायरस के फैलने की कहानी है. इसकी वजह से लोग Zombie बन एक-दूसरे को खाने लगते हैं.
6. Outbreak
इसमें भी इबोला वायरस की स्टोरी है. इसकी वजह से यूनाइटेड स्टेट्स में अफ़रा-तफ़री मच जाती है.
7. Flu
इस साउथ कोरियन मूवी में H5N1 फ़्लू की कहानी है. इस महामारी की चपेट में आने वाला शख़्स 36 घंटे में ख़त्म हो जाता है.
8. The Andromeda Strain
इस मूवी की कहानी अमेरिका के फ़ेमस राइटर Michael Crichton की इसी नाम से आई बुक पर आधारित है. इसमें एक परजीवी की वजह से एक महामारी पूरी दुनिया में फैल जाती है.
9. The Bay
ये एक हॉरर मूवी है. इसमें प्लेग की ख़तरनाक बीमारी फैली है, जो लोगों के दिमाग़ को कंट्रोल कर उन्हें ख़त्म कर रही है.
10. The Last Days
इस स्पैनिश मूवी में एक अज्ञात महामारी फैलती दिखाई गई है. इसमें घर से बाहर निकलते ही लोग मारे जाते हैं.
11. Children Of Men
इस मूवी में बांझपन की स्टोरी है, जहां 18 साल से कोई भी बच्चा नहीं जन्मा है. फ़िल्म में दिखाया गया है कि अगर ऐसा ही होता रहा तो मानव जाति का नामो निशान ही मिट जाएगा.
12. Blindness
इसमें एक ऐसी महामारी की स्टोरी है जिसमें लोग अंधे होने लगते हैं. अपने पति की देखभाल करने के लिए एक महिला अंधेपन की एक्टिंग करने लगती है.
13. I Am Legend
इसमें प्लेग महामारी से दुनिया ख़त्म होने वाली है. इसका नायक अपने अकेलेपन से लड़ अपनी फ़ैमिली की तलाश में जुटा है.
14. Deranged
इस साउथ कोरियन मूवी में एक रहस्मयी संक्रामक बीमारी के चलते लोग अपने ही देश को ख़त्म करने पर तुले हुए दिखाए गए हैं.
इनमें से कौन सी मूवी आप आज देखना पसंद करेंगे?