जब भी आप फ़िल्मों और टीवी शोज़ के बारे में सुनते हैं तो सबसे पहले कौन सा शहर ज़हन में आता है? मायानगरी मुंबई न? लेकिन मायानगरी में बसे फ़िल्म बनाने वाले लोगों का पसंदीदा राज्य है उत्तर प्रदेश यानि UP. अरे सच, हम यूं ही कोई गप्प नहीं मार रहे हैं. ऐतिहासिक राज्य उत्तर प्रदेश के लगभग हर शहर पर कोई न कोई फ़िल्म ज़रूर बनी है.
Twitter यूज़र CinemaRare ने फ़िल्मों के पोस्टर्स ट्वीट करके UP के बारे में ये मज़ेदार बात बताई:
Is there any #UttarPradesh city remaining that’s not a movie title yet?
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 10, 2022
I mean… pic.twitter.com/2xKSlJHxjc
आइये देखते हैं UP (Uttar Pradesh) के अलग-अलग शहरों के नाम पर बनी फ़िल्मों/शोज़ के नाम:
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पर आधारित हैं ये 6 धांसू क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़, मौक़ा मिलते ही देख डालो
मिर्ज़ापुर:
Amazon की वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ एक Thriller है. इस सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फज़ल, विक्रांत मैसी, रसिका दुग्गल और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार हैं. हाल ही में Amazon ने इस सीरीज़ के तीसरे सीज़न की घोषणा की.
बरेली की बर्फी:
आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव की ये फ़िल्म छोटे शहर के रोमांस को बड़े मज़ेदार तरीके से दिखाती है.
अलीगढ़:
हंसल मेहता की इस फ़िल्म में मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव थे. इस फ़िल्म की कहानी श्रीनिवास रामचन्द्र सिरस के जीवन पर आधारित है, जिन्हें समलैंगिक होने के कारण नौकरी से हटा दिया गया था.
ज़िला गाज़ियाबाद:
गैंग-वार पर बनी इस फ़िल्म में अशरद वारसी और संजय दत्त जैसे कलाकार थे.
मुंबई-वाराणसी एक्सप्रेस:
30 मिनट की ये शार्ट फ़िल्म जीवन, मृत्यु और मोक्ष को बहुत अच्छे से दिखलाती है.
लखनऊ सेंट्रल:
इस फ़िल्म में फ़रहान अख़्तर एक सिंगर की भूमिका में नज़र आये थे.
आज़मगढ़:
इस फ़िल्म के बारे में ज़्यादा लोगों को नहीं पता है लेकिन ये फ़िल्म अमेरिका के 3 बड़े Film Festivals में चुनी गयी थी. फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी ने एक आतंकवादी का किरदार निभाया था.
CinemaRare का ये Tweet देखकर लोग अपने-अपने शहरों के बारे में बनी फ़िल्मों के बारे में पूछने लगे. मज़ेदार बात तो ये रही कि लगभग हर शहर के नाम पर कुछ न कुछ बना ज़रूर है.
गोरखपुर:
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 10, 2022
इलाहाबाद (प्रयागराज):
It’s there..a short film titled Lallan From Allahabad.
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 10, 2022
Also related to Allahabad : Road To Sangam, Kumbh Mela: Songs of the River and a MX Player series – Mamphodganj Ki Binny. pic.twitter.com/KQKfmEYAZR
बुलंदशहर:
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 10, 2022
शाहजहांपुर:
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 10, 2022
बहराइच:
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 10, 2022
मथुरा:
Odia film Mathura Bijaya (1979) based on Lord Krishna. pic.twitter.com/zOdnIxEB4X
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 10, 2022
राय बरेली:
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 10, 2022
कानपुर और मेरठ:
Both are there..Kanpur Ke Sholay and Meerutiya Gangsters. Couldn’t fine anything related to 1857.
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 10, 2022
फ़िल्में बनाने वालों का सबसे पसंदीदा राज्य उत्तर प्रदेश है, तो वहीं सबसे पसंदीदा शहर वाराणसी है. वाराणसी के नाम पर कई सारे शोज़ और फ़िल्में बनायी गयी हैं.
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 10, 2022
ये भी पढ़ें: यूपी वालों के अंदाज़-ए-Insult सीख लो, अगली बार किसी से बहस हो तो रगड़ के रख देना!
ये रहे उत्तर प्रदेश के शहर और उन पर बनी फ़िल्में और शोज़. आप बताइये, आपके शहर का नाम इस लिस्ट में है या नहीं?