Movie Anniversaries: जनवरी का महीना देश के हर इंसान के लिए ख़ास होता है क्योंकि इस महीने का पहला दिन नया साल लेकर आता है. साल 1950 में इसी महीने की 26 तारीख़ को भारत का संविधान लागू किया गया था और तब से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, ये तो हुई देश की बात अब बात करते हैं देश की फ़िल्म इंडस्ट्री की क्योंकि ये महीना बॉलीवुड के लिए भी काफी अच्छा रहता है, इसीलिए पिछले 3 दशकों यानी 1991 से लेकर 2023 तक 25 जनवरी के इस दिन 12 बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं, जो सुपर-डुपर हिट भी रही हैं. शायद यही वजह है कि शाहरुख़ खान की पठान फ़िल्म को भी आज ही रिलीज़ किया गया है.
तो चलिए आज आपको इन फ़िल्मों की लिस्ट दिए देते हैं, ताकि 26 जनवरी की छुट्टी पर आप इन फ़िल्मों का मज़ा ले सकें.
ये भी पढ़ें: ‘पद्मावत’ की एनिवर्सरी पर इन 20 Points में पढ़ें फ़िल्म से जुड़े विवादों और बायकॉट ट्रेंड की कहानी
1. सौगंध (Saugandh), 1991
राज सिप्पी के निर्देशन में बनी फ़िल्म सौगंध में अक्षय कुमार और शांतिप्रिया मुख्य भूमिकाओं में थे. ये अक्षय कुमार की पहली फ़िल्म थी और शांतिप्रिया की पहली हिंदी फ़िल्म थी. इसमें दिग्गज एक्ट्रेस राखी और मुकेश खन्ना भी थे.
2. मां तुझे सलाम (Maa Tujhhe Salaam), 2002
भारत-पाक के मुद्दे पर बनी इस फ़िल्म में सनी देओल, तबू और अरबाज़ ख़ान मुख्य भूमिका में थे. इसके निर्देशक टीनू वर्मा थे. इसमें दिवंगत अभिनेता ओम पुरी भी अहम किरदार में थे.
3. सलाम-ए-इश्क़ (Salaam-e-Ishq), 2007
निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फ़िल्म में 6 अलग-अलग लोगों की कहानियां दिखाई गई थीं.
4. आकाश वाणी (Akaash Vani), 2013
लव रंजन द्वारा निर्देशित आकाश वाणी दो लोगों की दिल छू लेने वाली लव स्टोरी थी, जिसमें दोनों मिलते हैं लेकिन बहुत दिक़्क़तों के बाद. फ़िल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी मुख्य भूमिका में थे.
5. विश्वरूपम (Vishwaroopam), 2013
एक्शन स्पाई ड्रामा फ़िल्म विश्वरूपम को अभिनेता कमल हासन ने निर्देशित किया था और वो ही इसके मुख्य अभिनेता थे. इनके अलावा, फ़िल्म में राहुल बोस, पूजा कुमार, जयदीप अहलावत और शेखर कपूर भी थे. फ़िल्म को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज़ किया गया था.
6. रेस 2 (Race 2), 2013
रेस 2 अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर मल्टीस्टारर फ़िल्म थी, जिसमें सैफ़ अली ख़ान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, जैकलिन फ़र्नांडीस, अमीषा पटेल, अनिल कपूर और बिपाशा बासू मुख्य भूमिका में थीं.
7. काबिल (Kaabil), 2017
संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित थ्रिलर फ़िल्म काबिल में ऋतिक रोशन तथा यामी गौतम मुख्य किरदार में थे, दोनों ने नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार निभाया था.
8. रईस (Raees), 2017
एक्शन थ्रिलर फ़िल्म रईस का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया था. इसमें शाहरुख़ ख़ान, माहिरा ख़ान, मोहम्मद ज़ीशान अय्युब और नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी मुख्य भूमिका में थे.
9. पद्मावत (Padmavat), 2018
एतिहासिक कहानी पर आधारित फ़िल्म पद्मावत का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे.
ये भी पढ़ें: इन 9 Sports Movies के लिए ये खिलाड़ी ट्रेनिंग ना दिए होते तो ये Actors कमाल नहीं दिखा पाते
10. ठाकरे (Thackeray), 2019
अभिजीत पानसे द्वारा लिखित और निर्देशित फ़िल्म ठाकरे को एक साथ हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में बनाया गया था. फ़िल्म भारतीय राजनीतिक पार्टी शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित थी, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने ठाकरे और अमृता राव ने उनकी पत्नी (मीना ठाकरे) का रोल अदा किया था.
11. मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी (Manikarnika: The queen of jhansi), 2019
कृश द्वारा निर्देशित मणिकर्णिका: झांसी की रानी की कहानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित थी. फ़िल्म में कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई की मुख्य भूमिका निभाई थी.
12. Four More Shots Please (S1), 2019
कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज़ Four More Shots Please का निर्देशन अनु मेनन और नुपुर अस्थाना ने किया था. इसमें सयानी गुप्ता, बानी जे, कीर्ति कुल्हारी और मानवी गगरू मुख्य भूमिका में थीं.
आपको बता दें, शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘पठान’ भी आज यानि 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ हुई है, जिसमें किंग ख़ान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं.