देखो कुछ होते हैं, प्यार से बुलाये लोग और कुछ बिन बुलाये मेहमान जब बिन बुलाया मेहमान एक दिन से ज़्यादा रुके, तो चुभने लगता है और अगर वो अपने से इमोशली (इस केस में फिज़िकली) स्ट्रॉन्ग हो तो, कुछ बोला भी नहीं जाता.

कुछ ऐसा ही हाल है मुंबई की रिवेरिया कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के लोगों का. कुछ दिनों से इनको रोज़ आते-जाते वक़्त सिक्योरिटी चेक करवाना पड़ रहा है, इसलिए तंग आकर इन्होंने बाबा राम रहीम सिंह जी इन्सान को सोसाइटी छोड़ने की अपील की है.

(ऊपर लिखी हुई दोनों लाइन्स का आपस में कोई लेना-देना नहीं है)

मुम्बई की रिवेरिया कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के 6वें और 7वें फ्लोर पर बाबा जी जब से रहने आये हैं, लोगों को उनकी 20+ पर्सनल सिक्योरिटी स्टाफ़ से रोज़ चेकिंग करवाने पड़ती है. और रोज़-रोज़ चेकिंग करवाना किस को पसंद है!

इसलिए इन लोगों ने बाबा जी बड़े प्यार से सोसाइटी से विदा लेने को कहा है और अब वो अपनी बात सोसाइटी के चेयरमैन के सामने रखेंगे

इसी बीच बाबा जी के प्रवक्ता ने कहा है कि जो भी उनका नाम ख़राब करने की कोशिश करेगा, उसके ख़िलाफ़ ‘ज़रूरी कार्यवाही’ होगी.

Featured Image Source: ste