त्यौहार कोई भी हो मुकेश अंबानी काफ़ी धूमधाम से मनाते हैं. इन दिनों एंटिला में गणेश चतुर्थी का जश्न चल रहा है, जिसे शानदार बनाने के लिये अंबानी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. एंटिला में चल रहे गणेश चतुर्थी प्रोग्राम में बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से इस फ़ेस्टिवल को और ख़ास बना दिया.
अंबानी परिवार में चल रहे गणेश उत्सव की कुछ झलकियां ख़ास आपके लिये:
1. गणेश उत्सव में सचिन और उनका परिवार आया है.
2. बिग बी और जया बच्चन की मौजूदगी ने प्रोग्राम की शोभा बढ़ा दी.
3. कटरीना कैफ़ भी अपनी बहन के साथ पहुंची.
4. सास-बहू दोनों ही अच्छी लग रही हैं.
5. रणबीर और आलिया की जोड़ी पर गणपति जी की कृपा बनी रहे.
6. धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ बप्पा का आर्शीवाद लेने पहुंची.
7. बेटी-बहू के साथ नीता अंबानी.
8. इस बार प्रियंका चोपड़ा की जगह सिद्धार्थ चोपड़ा नज़र आए.
9. हार्दिक पांड्या काफ़ी टशन में दिख रहे हैं.
10. इलियाना अच्छी दिख रही हैं.
11. कुछ बातचीत करते हुए मुकेश अंबानी.
12. अनिल अंबानी और हंसती हुई टीना अंबानी.
13. हरभजन पाजी भी फंक्शन में काफ़ी ख़ुश दिखाई दे रहे हैं.
14. लगता है माधुरी दीक्षित और आमिर ख़ान एक-दूसरे से मिल कर काफ़ी ख़ुश हैं.
15. अपने दोस्त मनीष मल्होत्रा के साथ पोज़ देती काजोल.
16. सुनील शेट्टी भी आये हैं.
.@SunielVShetty Sir , Mana Shetty mam and @theathiyashetty at #Ambani Residence for #GaneshChaturthi ..#GanpatiBappaMorya pic.twitter.com/HCmctn5rXs
— Suniel Shetty FC (@SunielShetty_FC) September 2, 2019
17. कृति सेनन ख़ूबसूरत दिख रही हैं.
And the queen makes her entry 👑
— Kriti Sanon Admirers (@KritiAdmirers) September 2, 2019
Kriti Sanon celebrating #GaneshChaturthi2019 at #Ambani house 🏡 pic.twitter.com/rcwTxQUkHo
18. रणबीर के साथ काफ़ी ख़ुश हैं आलिया.
अंबानी परिवार से आई गणपति पूजन की तस्वीरों के बारे में कुछ कहने का मन हो तो कमेंट में बता देना.