महाभारत धारावाहिक में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. देशभर में आदिपुरुष को लेकर हो रहे बवाल के बीच मुकेश खन्ना इसके मेकर्स को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुकेश खन्ना ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स को लेकर पहले ही अपनी नाराज़गी व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फ़िल्म में ‘रावण’ के किरदार का मज़ाक बनाने को लेकर पूरी टीम को 50 डिग्री धूप में खड़ा करके तपा देने की बात कही है.

ये भी पढ़िए: आदिपुरुष में राम, सीता और रावण के किरदारों ने लगाई लंका, तो इन 6 कलाकारों की एक्टिंग ने जीता दिल

abplive

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने आदिपुरुष (Adipurush) की टीम पर ‘रामायण’ के चरित्र के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. इससे पहले वो फ़िल्म में ‘हनुमान’ के डायलॉग्स की आलोचना कर चुके हैं. लेकिन अब की बार उन्होंने ‘रावण’ की भूमिका निभाने वाले सैफ़ अली ख़ान को जमकर फटकार लगाई है.

mashable

ANI से बातचीत में मुकेश ने कहा, ‘इन्हें माफ़ नहीं किया जाना चाहिए. इस फ़िल्म की पूरी टीम को 50 डिग्री धूप में खड़ा करके तपा देना चाहिए. मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये लोग अपने आप को डिफेंड क्यों कर रहे हैं? आप ऐसी फ़िल्म बनाकर ये नहीं कह सकते कि हमारी फ़िल्म का विराेध मत करो.

Aninews

मुकेश खन्ना ने ‘आदिपुरुष’ के विभिन्न पहलुओं पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ‘फ़िल्म में सभी चरित्र ग़लत तरीक़े से दिखाए गए हैं. मेकर्स ने न केवल महाकाव्य ‘रामायण’ के चरित्रों को ग़लत तरीके से दर्शाया है, बल्कि उनकी वेशभूषा के मामले में भी अपराध किया है’. सैफ़ अली ख़ान ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो ‘रावण’ के चरित्र को थोड़ा हास्य बना देंगे. लेकिन रावण एक हास्य चरित्र नहीं था. मुकेश खन्ना ने सैफ़ से पूछा कि ‘आप हमारे महाकाव्य पात्रों के चरित्र चित्रण को बदलने वाले कौन होते हैं?

मुकेश खन्ना ने फ़िल्म में चमगादड़ पर उड़ने वाले रावण के चित्रण के लिए निर्माताओं को भी फटकार लगाई. मेकर्स ने इस तथ्य को छिपाने के लिए दूसरे टीज़र से इस दृश्य को काट दिया था. लेकिन ट्रेलर पर हुए विवाद के बावजूद भी फ़िल्म में कोई बदलाव नहीं किये.

connexionblog

बता दें कि ‘आदिपुरुष’ फ़िल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. फ़िल्म में प्रभास ने राघव (भगवान राम) का किरदार निभाया है, जबकि कृति सेनन ने जानकी (सीता माता) का किरदार, सैफ़ अली ख़ान ने लंकेश (रावण) और सनी सिंह ने लक्ष्मण का रोल निभाया है. देवदत्त नागे ने हनुमान जी का किरदार निभाया है, जिनके विवादित डायलॉग्स को अब मेकर्स ने बदल दिए हैं.

ये भी पढ़िए: ‘आदिपुरुष’ की कहानी पर भड़के रामानंद सागर के बेटे, जानिए 1987 की रामायण के बाकी एक्टर्स का रिएक्शन