ओम राउत के निर्देशित में बनी आदिपुरुष (Adipurush) के बाद अब फ़ैंस की नज़रें नितेश तिवारी की रामायण (Ramayana) पर हैं. आदिपुरुष को मिले निगेटिव रिस्पॉन्स के बाद नितेश तिवारी भी अपनी इस अपकमिंग फ़िल्म को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनु कपूर ‘रामायण’ पर फ़िल्म बनाने को लेकर निर्देशक नितेश तिवारी की कड़ी आलोचना कर चुके हैं. अब शक्तिमान उर्फ़ मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया ने फ़िल्म की कास्टिंग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़िए: पहचान कौन! ‘शोले’ में असिस्टेंट डायरेक्टर था ये एक्टर, आज 1 फ़िल्म के लिए लेता है 100 करोड़ की फ़ीस
दंगल फ़ेम नितेश तिवारी की इस फ़िल्म में रनबीर कपूर ‘राम’ तो आलिया भट्ट ‘सीता’ का किरदार निभाने जा रहे हैं. लेकिन ‘महाभारत’ सीरियल में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म में ‘भगवान राम’ की भूमिका निभाने जा रहे रणबीर की छवि पर कटाक्ष किया है.
टाइम्स नाउ से बातचीत में मुकेश खन्ना ने कहा, ‘महाभारत धारावाहिक को एक्टर्स की सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग के लिए पुरस्कार देना चाहिए. एक-एक एक्टर को बारीकी से चुना गया था. आदिपुरुष के बाद मुझे नहीं लगता कि इस बार ये लोग ग़लत मैसेज देंगे. लेकिन उन्हें 100 करोड़, 300 करोड़ रुपये भी तो बनाने हैं’.
क्या रणबीर अपनी छवि के साथ राम लगेंगे?
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘रणबीर कपूर जब राम का किरदार अदा करेंगे तो उनकी तुलना ‘रामायण’ सीरियल में राम बने अरुण गोविल से होनी तय है. राम जब भी कास्ट करोगे तो अरुण गोविल के साथ कंपैरिज़न होगा ही होगा. वो अच्छे एक्टर होंगे, लेकिन रणबीर कपूर क्या राम लगेगा, इस इमेज के साथ? मूछें लगाने से प्रभास ‘राम’ नहीं लगे, हालांकि, वो इतने बुरे भी नहीं लगे. लेकिन कास्टिंग सोच समझ के करिए’.
मुकेश खन्ना ने ‘आदिपुरुष की विफ़लता को लेकर कहा कि, इस फ़िल्म के VFX बी-ग्रेड वाले थे. गुस्सा आता है देखकर! कई ऐसी चीज़ें हैं, जो मनोज मुंतशिर को पब्लिक में आकर नहीं कहनी चाहिए थीं. हनुमान जी के डायलॉग ऐसे लिखने की क्या ज़रूरत थी? मुझे लगता है कि उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए’.
ये भी पढ़िए: ‘बाहुबली’ और ‘पठान’ से ज़्यादा था इन 4 TV शोज़ का बजट, एक ने तो तोड़ा है ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिकॉर्ड