उत्तर प्रदेश के एक मुक्केबाज़ की कहानी और अनुराग कश्यप का निर्देशन अपने आप में ही हमारी उम्मीदें बढ़ा देता है. ये ट्रेलर है फ़िल्म ‘मुक्काबाज़’ का. ट्रेलर में विनीत कुमार, जिमि शेरगिल, रवि किशन और ज़ोया हुसैन की ताबड़ तोड़ एक्टिंग दिख रही है. फ़िल्म राज्य स्तर के खेल, राजनीति और प्रेम कहानी का कॉकटेल है. इससे पहले रिलीज़ हो चुका गाना ‘पैंतरा’ पहले ही दर्शकों में जोश भर चुका है और अब विनीत की बॉडी और एक्टिंग देख कर आप रुक नहीं पाएंगे.
यूपी का ये माइक टायसन 12 जनवरी 2018 को सिनेमाघरों में दिखेगा.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़