देश और देशद्रोही दो ऐसे शब्द हैं, जिनका आपस में बहुत ही गहरा संबंध है. इसे अच्छी तरह से डिफ़ाइन करने आ रही है निर्देशक अभिनव शर्मा की अपकमिंग फ़िल्म मुल्क. हाल ही में इस फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है.
तकरीबन 50 सेकेंड के इस टीज़र को देख कर आपको तापसी पन्नू की फ़िल्म ‘पिंक’ का कोर्ट रूम वाला सीन याद आ जाएगा. बस फ़र्क इतना है कि इस बार तापसी कठघरे के अंदर नहीं, बल्कि उसके बाहर वकील के किरदार में नज़र आएंगी.
तापसी के अलावा इस फ़िल्म में ऋषि कपूर, आशुतोष राणा और प्रतीक बब्बर जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं. इनकी अदाकारी से हर कोई वाकिफ है. यानि कि अनुभव सिन्हा की इस फ़िल्म में एक ज़बरदस्त कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिलेगा.
आने वाली 3 अगस्त को ये फ़िल्म रिलीज़ होगी, तब तक इसके टीज़र का लुत्फ़ उठाइए: