AltBalaji एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है. इसका नाम है ‘मुंभाई’. मतलब मुंबई का भाई. बोले तो मुंबई का राजा. इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.
‘मुंभाई’ में एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और गैंगस्टर की कहानी है, जो दोस्त हैं. दोनों ही अपने-अपने तरीके से मुंबई पर राज करना चाहते हैं. एक क़ानून के दम पर तो दूसरा गुंडागर्दी के दम पर. इस बीच ऐसा बहुत कुछ होता है जो काफ़ी मज़ेदार है.
इस वेब सीरीज़ में आइटम सॉन्ग का तड़का भी है. इसमें पुरानी मुंबई यानी बंबई की भी झलक देखने को मिलेगी. एकता कपूर और अपूर्व लाखिया ने इस सीरीज़ को प्रोड्यूस किया है. ‘मुंभाई’ में अंगद बेदी और सिकंदर खेर लीड रोल में हैं.
उनके अलावा इस वेब सीरीज़ में संदीपा धर, सनी हिंदुजा, समीर धर्माधिकारी, मधुरिमा रॉय, जैसे कलाकार भी हैं. इसे 6 नवंबर को AltBalaji पर रिलीज़ किया जाएगा. ट्रेलर यहां है: