मुंबई के हिप-हॉप डांस क्रू ‘The King’ ने अमेरिका के NBC चैनल पर आने वाले डांस रियलिटी शो ‘वर्ल्ड ऑफ़ डांस’ को जीत कर भारतीय परचम लहराया है.
The King 17 से 27 वर्ष के डांसरों की एक 14 मेंबरों की टीम है. शो के विजेता के तौर पर उन्हें 1 मिलियन डॉलर का ईनाम मिला. The King ने ‘वर्ल्ड ऑफ़ डांस’ की जज Jennifer Lopez, Ne-Yo और Darek Hough को हर बार अपनी Performance से चौंका दिया.
फ़ाइनल राउंड में The King के सामने कनाडा की कंटेम्प्ररी डांसर Briar Nolet, दो बहनों की जोड़ी Ellie और Ava, Vpeepz, फ़िलिपींस का एक हिप-हॉप ग्रुप, And Unity LA और Southern California की 10 मेंबर का ग्रुप था.
The Kings की ख़ासियत Bolly-Hip-Hop डांसिंग स्टाइल है. इस ग्रुप की शुरुआत 2008 में मुंबई की गलियों से हुई. पहली बड़ी कामयाबी India’s Got Talent Season 3 को जीतने के बाद मिली. साल 2015 में The King को World Hip-Hop Dance Championship में तीसरा स्थान मिला.
वर्ल्ड ऑफ़ डांस के तीसरे सीज़न की शुरुआत इस साल 26 फ़रवरी से हुई थी, तीन महीने चले इस शो में The King ने हर बार स्टेज तोड़ू Performance दी.
यहां देखिए The King का फ़ाइनल में किया गया डांस.
The King की कुछ ख़ास Performances.
28 अप्रेल को टीवी पर दिखाए गए एपिसोड में इस क्रू ने बॉलीवुड के गाने ‘ये रात’ पर डांस किया था.
एक तो मलहारी गाने के बोल, उसमें मिल गई The King की एनर्जी.
Qualifier Round में The King ने अपने डांस से जजों के होश ही उड़ा दिए.
‘ततड़-ततड़’ पर The King का डांस देख कर जनता एक बार में ही The King की फ़ैन हो गई थी.