सेल्फ़ी मैंने ले ली आज, सेल्फ़ी मैंने ले ली आज, सिर पर मेरे रहता ताज…
गालियां देने से पहले पूरी बात तो सुन लो. हां तो ढिंचैक पूजा से हम सभी परिचित हैं. न चाहते हुए भी हमने उसके गाने सुने हैं, गाए हैं, मीम बनाया है.
सेल्फ़ी मैंने ले ली आज पर सुर, ताल, लय डालकर मयूर जुमानी नामक शख़्स ने वो कमाल कर दिया है कि आप ढिंचैक पूजा को सुन पाएंगे और आपके कान से ख़ून नहीं निकलेगा.
वीडियो में मयूर ने सूर-ताल मिलाकर अपना बेहतरीन वर्ज़न निकाला है. पूजा की आवाज़ एडिट की गई है और गाने में मयूर ने अपनी आवाज़ भी डाली है. सुनने वाले भी मयूर के क़ायल हो गये. इस वीडियो को 90 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
सुनने वालों की प्रतिक्रिया-
ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT



आपके लिए टॉप स्टोरीज़