5 स्टार होटल में एक कप चाय की कीमत कितनी होती है? हम बस इसी सवाल में उलझे रह गए हैं. 

आज हम 5 स्टार होटल में एक उबले अंडे की कीमत कितनी है इसी से जुड़ी एक दिलचस्प ख़बर बताने जा रहे हैं. 

hyatt

कुछ समय पहले फ़िल्म अभिनेता राहुल बोस को 2 केलों के लिए 442 रुपये चुकाने पड़े थे. राहुल चंडीगढ़ में फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में JW Mariott होटल में रुके हुए थे. इस दौरान होटल ने 2 केलों के लिए राहुल से 442.50 रुपये वसूल लिए थे. 

jantakareporter

अब एक ऐसा ही वाक़या संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के शेखर रवजियानी के साथ भी हुआ है. शेखर काम के सिलसिले में अहमदाबाद के 5 स्टार होटल ‘Hyatt Regency’ में ठहरे हुए थे. इस दौरान उन्होंने 3 उबले अंडे आर्डर किये थे. जब शेखर की नज़र बिल पर पड़ी तो भौंचक्के रह गए. बिल था पूरे 1,672 रुपये का. 

ibtimes

इसके बाद शेखर ने भी राहुल बोस की तरह ही ये महंगा बिल अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया- 

बस फिर क्या था ट्विटर पर कुछ लोगों ने होटल तो कुछ ने शेखर को लपेटे में ले लिया.