90 के दशक की बॉलीवुड की मशहूर म्यूज़िक कम्पोज़र जोड़ी नदीम-श्रवण के नदीम अख़्तर सैफ़ी अब सालों बाद बाइज़्ज़त भारत लौटना चाहते हैं. 1997 में मशहूर भजन गायक गुलशन कुमार की हत्या होने के बाद से नदीम लंदन में रहने लगे थे. नदीम पर गुलशन कुमार की हत्या करवाने का केस चल रहा था. वो लंदन में छुट्टियां मना रहे थे, जब उनके खिलाफ़ अरेस्ट वॉरेंट जारी हुआ था, इसके बाद उनका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया था. बाद में साल 2002 में मुम्बई सेशन कोर्ट में वो केस जीत गए थे.

Koimoi

नदीम ने बॉलीवुड में साल 2016 में फ़िल्म ‘Ishq Forever’ से दोबारा वापसी की थी. अब उनकी अगली फ़िल्म ‘एक हसीना थी, एक दीवाना था’ कल रिलीज़ हो रही है. इस फ़िल्म के सिलसिले में नदीम वीडियो कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए मीडिया से जुड़े और अपनी भारत आने की इच्छा ज़ाहिर की.

नदीम ने वीडियो कॉन्फ़्रेंस में कहा कि-

मुझ पर जो इल्ज़ाम लगे थे वो सब गलत थे और मैं केस जीत भी गया ​था. भारत मेरे दिल में बसता है और मैं भारत लौटना चाहता हूं. पर लोगों को मुझे उसी इज़्ज़त के साथ बुलाना चाहिए. मैं पूरी तरह भारतीय हूं और भारत से प्यार करता हूं.