कैंसर से जंग लड़ रही बॉलीवुड अदाकारा नफ़ीसा अली ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर 1976 है, जब उन्होंने मिस इंडिया का ताज जीत कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी.
अभिनेत्री ने यादों के पिटारे से उन दिनों की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसके साथ ही कैप्शन के ज़रिये अपनी दिल की बात भी कही है. वो लिखती हैं, ’19 की उम्र में मिस इंडिया का ख़िताब जीतने के बाद मैं. ये तस्वीर मेरे पिता अहमद अली ने ली थी.’
तस्वीर में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है. कानों में ईयररिंग्स और खुले बालों में वो बेहद ख़ूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
मिस इंडिया की जीत के बाद उन्होंने Miss International Pageant में भाग लिया, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में एंट्री मिल गई.
बता दें कि नवंबर 2018 में उनको पता चला था कि वो पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर से जूझ रही हैं. इसके बाद से ही वो अकसर परिवार के साथ वक़्त बिताते और तस्वीरें साझा करते हुए दिखाईं देती हैं. नसीफ़ा कैंसर की थर्ड स्टेज में है और ऐसे में उनकी ये तस्वीर सच में प्रेरणादायक है.
More Power To You!
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.