Naga Chaitanya Net worth: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) साउथ के सुपरहिट और दिग्गज एक्टर नागार्जुन के बेटे हैं. अपनी एक्टिंग के दम पर नागा ने साउथ इंडस्ट्री को कई सालों से रूल कर रखा है. इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2009 में आई एक्शन थ्रिलर फ़िल्म ‘जोश’ से की थी. इसमें अपने शानदार अभिनय से नागा ने दर्शकों का दिल जीता था. नागा चैतन्य फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुके हैं. इसमें आमिर ख़ान और करीना कपूर ख़ान थे, जो हॉलीवुड मूवी ‘फ़ॉरेस्ट गंप’ (Forest Gump) का हिंदी रीमेक थी. indiatoday के अनुसार,

नागा ने इस फ़िल्म में काम करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मोटी फ़ीस ली थी.

https://www.instagram.com/p/ChCblyFJFH2/?hl=en

फ़िल्मों में दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले नागा चैतन्य की नेट वर्थ और पर्सनल लाइफ़ से जुड़ी कुछ बातें जानते हैं.

नागा चैतन्य की नेट वर्थ (Net worth Of Naga Chaitanya)

Caknowledge के अनुसार, नागा चैतन्य की नेट वर्थ 154 करोड़ रुपये है. इनकी इनकम का सोर्स सिर्फ़ फ़िल्में नहीं है इसके अलावा भी नागा ब्रांड इंडोर्स और एड्स सहित नागा चैतन्य ने Cloud Kitchen ब्रांड Shoyu की शुरुआत की है. हैदराबाद में स्थित, इस क्लाउड किचन द्वारा पेश किए जाने वाले टेस्टी Pan-Asian Dishes काफ़ी हिट हैं.

https://www.instagram.com/p/Cao7ieSpOkm/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d9b117a6-0c9d-46c7-8088-dadc676ad891

Naga Chaitanya Net worth

ये भी पढ़ें: Abdu Rozik: करोड़ों की Cars, हेलीकॉप्टर और भी बहुत कुछ, ऐसी आलीशान लाइफ़ जीते हैं अब्दु रोज़िक

नागा चैतन्या का आलीशान घर (Naga Chaitnya Lavish Mansion)

news18 के अनुसार, एक्टर नागा चैतन्य ने हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके जुबली हिल्स में एक शानदार और आलीशन Mansion ख़रीदा था. ये हैं उस घर की कुछ तस्वीरें:

https://www.instagram.com/p/CJflgyKFu1_/
https://www.instagram.com/p/CDGLMH6pbUa/
https://www.instagram.com/p/CFONsMUpo_Q/
https://www.instagram.com/p/Bu0EEOYh0Gs/
Naga Chaitnya Lavish Mansion
Image Source: gqindia
Naga Chaitnya Lavish Mansion
Image Source: gqindia
Naga Chaitnya Lavish Mansion
Image Source: gqindia

ये भी पढ़ें: Sajid Khan Net worth: बिग-बॉस के घर में साधारण से रहने वाले साजिद ख़ान हैं करोड़ों के मालिक

नागा चैतन्या की लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन (Naga Chaitnya’s Luxury Cars Collection)

1. Ferrari F 430 (1.75 करोड़ रुपये)

https://www.instagram.com/p/B7SJLbSJGAH/

2. Range Rover Autobiography (3.43 करोड़ रुपये)

Range Rover Autobiography
Image Source: aeplcdn

3. BMW R9T (19 लाख रुपये)

https://www.instagram.com/p/BwGlU12hsZl/

4. Triumph Thruxton R Bike (13 लाख रुपये)

https://www.instagram.com/p/BrHGegmhXl_/

economictimes के अनुसार, नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभू की शादी साल 2017 में हुई थी. फिर दोनों से साल 2021 में तलाक़ ले लिया.

https://www.instagram.com/p/BxLNdIbB8lj/

वर्कफ़्रंट की बाते करें तो, नागा की आने वाली फ़िल्मों में Dootha और दूसरी वेंकट प्रभू की अनटाइटल्ड फ़िल्म शामिल है.