लोगों को रणवीर सिंह की फिल्में और उनका हर वक्त फ़िल्मी तेवर में रहना पसंद आता है. उनकी बातों में बॉलीवुड प्रेम झलकता रहता है. 

हाल ही में उन्होंने Vogue India के लिए फ़ोटो शूट किया और उसकी एक तस्वीर साल 1999 में रिलीज़ हुई हसीना मान जाएगी फ़िल्म के गाने What Is Your Mobile Number? गाने के कैप्शन के साथ ट्वीट किया. 

नागपुर पुलिस रणवीर के ट्वीट का जवाब अपने अंदाज़ में दिया, उन्होंने रणवीर को पुलिस का हेल्पलाइन नंबर दे दिया साथ में लाल रंग का टेलिफ़ोन आइकन. 

नागपुर पुलिस इससे पहले कई बार अपने ट्विट से लोगों का दिल जीत चुकी है. जब ISRO का संपर्क विक्रम लैंडर से टूट गया था तब नागपुर पुलिस का ट्वीट हौंसला बढ़ाने वाला और हंसाने वाला था. 

सोशल मीडिया पर पुलिस अपनी मौजूदगी से लोगों को न जागरुक कर रही है बल्की मनोरंजन देने में भी पीछे नहीं हट रही.