लोगों को रणवीर सिंह की फिल्में और उनका हर वक्त फ़िल्मी तेवर में रहना पसंद आता है. उनकी बातों में बॉलीवुड प्रेम झलकता रहता है.
हाल ही में उन्होंने Vogue India के लिए फ़ोटो शूट किया और उसकी एक तस्वीर साल 1999 में रिलीज़ हुई हसीना मान जाएगी फ़िल्म के गाने What Is Your Mobile Number? गाने के कैप्शन के साथ ट्वीट किया.
Whattis mobile number?
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 6, 2019
Whattis your smile number?
Whattis your style number?
करूँ क्या dial number? pic.twitter.com/REfiqSTS95
नागपुर पुलिस रणवीर के ट्वीट का जवाब अपने अंदाज़ में दिया, उन्होंने रणवीर को पुलिस का हेल्पलाइन नंबर दे दिया साथ में लाल रंग का टेलिफ़ोन आइकन.
100 ☎ https://t.co/CENlaH0F6n
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) November 6, 2019
नागपुर पुलिस इससे पहले कई बार अपने ट्विट से लोगों का दिल जीत चुकी है. जब ISRO का संपर्क विक्रम लैंडर से टूट गया था तब नागपुर पुलिस का ट्वीट हौंसला बढ़ाने वाला और हंसाने वाला था.
Dear Vikram,
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) September 9, 2019
Please respond 🙏🏻.
We are not going to challan you for breaking the signals!#VikramLanderFound#ISROSpotsVikram @isro#NagpurPolice
सोशल मीडिया पर पुलिस अपनी मौजूदगी से लोगों को न जागरुक कर रही है बल्की मनोरंजन देने में भी पीछे नहीं हट रही.