Namita Thapar Controversy : रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया‘ (Shark Tank India) टीवी पर अपने सीज़न 2 के साथ कमबैक कर चुका है. नमिता थापर, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह और कई एंटरप्रेन्योर इस शो में ‘शार्क्स’ यानि जज के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. ये शो अपने पहले एपिसोड से ही सभी का अटेंशन अपनी ओर खींच रहा है. लेकिन हाल ही में, एम्क्योर फ़ार्माटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर और शो की शार्क्स में से एक नमिता थापर अपने एक ट्वीट की वजह से चर्चा में आ गई हैं.
हाल ही में नमिता ने ट्वीट करके बताया है कि उनकी हाउस हेल्प ने उनका फ़ोन चोरी कर लिया है और उनके लिए एक नफ़रत से भरा मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. हालांकि, नेटीजंस उनके इस दावे पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. आइए आपको इस पूरे मामले की जानकारी देते हैं.
ये भी पढ़ें: Shark Tank India 2 Judges: अमित जैन से लेकर विनीता सिंह तक, जानिए इस शो के इन 6 जजों की संपत्ति
नमिता थापर का ट्वीट
नमिता थापर शार्क टैंक इंडिया शो की सबसे पॉपुलर शार्क्स में से एक हैं. वो अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. इस बार नमिता हेडलाइन्स में अपने एक ट्वीट की वजह से हैं. नमिता ने शनिवार रात को एक ट्वीट में लिखा कि उनकी पढ़ी-लिखी हाउस हेल्प, जिसको उसकी नौकरी से निकाल दिया गया, उसने नमिता का फ़ोन चुरा लिया. यहीं नहीं, नमिता ने ये भी दावा किया कि उसने उनके उनकी तस्वीर के साथ उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नफ़रत भरा मैसेज भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “नफ़रत दुनिया में लोगों के साथ कुछ ऐसा कर देती है, ये लोगों को टॉक्सिक बना देती है.”
क्यों नमिता ने पोस्ट की ये स्टोरी? (Namita Thapar Controversy)
जिन्हें इस बारे में नहीं पता, उन्हें बता दें कि नमिता के दावे के मुताबिक उनकी पूर्व हाउस हेल्प ने हाल ही में एक उनकी तस्वीर शेयर की. साथ ही उसने ख़ुद को नमिता का बेटा बताते हुए कैप्शन में लिखा कि आप जैसा लोगों को टीवी पर देखते हैं, असल में लोग वैसे ही नहीं होते. साथ ही उसने लोगों को नमिता को अनफॉलो करने के लिए भी कहा. पोस्ट किए हुए मैसेज में ये भी लिखा था कि समय आने पर चीज़ों को समझाया जाएगा. नमिता के दावे के मुताबिक इसके साथ ही उनकी हाउस हेल्प ने उनका इंस्टाग्राम बायो भी बदल दिया है.
नेटीजंस नहीं हैं इस दावे से सहमत
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि नमिता के दावे से नेटीजंस बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं और उन्होंने उनके ट्वीट पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स दिए हैं.