देश के मशहूर भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है. आज दोपहर साढ़े 12 बजे के क़रीब उन्होंने अंतिम सांस ली. वो क़रीब पिछले 3 महीने से काफ़ी बीमार चले रहे थे. उनका दिल्ली के ‘अपोलो अस्पताल’ में उनका इलाज चल रहा था.

पिछले कई दशकों से हम भजन सम्राट नरेंद्र चंचल जी की खनकती आवाज़ में माता रानी के कई भजन सुनते आ रहे हैं. ये खनकती आवाज़ अब हमेशा के लिए ख़ामोश हो गई है, लेकिन भजन के रूप में उनकी यादें अगले कई दशकों तक हमारे साथ यूं ही रहने वाली हैं.
चलिए नरेंद्र चंचल जी की खनकती आवाज़ में उनके ये 10 भजन सुन लेते हैं-
1- अंबे तू है जगदंबे माता
2- मैंने सब कुछ पाया दाती
3- तुम कृपा करो महारानी
4- सोने के रथ पे सवार भवानी आई है
5- तेरे भाग्य के चमकेंगे तारे
6- मैं तेरे बिन रह नहीं सकदा
7- मेरी झोली छोटी पड़ गई
8- नंगे नंगे पांव चले आया
9- मैया मोरे अंगना दरस दिखा
10- सबसे सुन्दर सबसे प्यारा
ज़ोर से बोलो ‘जय माता दी’.