Naseeruddin Shah’s Best Entertaining Roles: वेटेरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह का आज 73वां जन्मदिन है. नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिनके लिए उम्र बस एक नंबर हैं. उन्होंने हर एक पीढ़ी के साथ बेहतरीन काम किया है. जिनकी सुपरहिट फ़िल्में लोग आज भी याद करते हैं. चाहे वो बॉलीवुड हो या फ़िर हॉलीवुड, उनकी शानदार एक्टिंग स्किल्स को सबने देखा है. उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर बाराबंकी से सपनों की नगरी में अपना करियर बनाने तक के सफ़र में नसीरुद्दीन शाह ने कुछ नोटेबल फ़िल्मों में काम किया है. जो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे. (Naseeruddin Shah Roles)

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब नसीरुद्दीन शाह पर उनके ही दोस्त ने कर दिया था चाकू से हमला, इस एक्टर ने बचाई थी जान

आइए हम आपको नसीरुद्दीन शाह के जन्मदिन पर उनके कुछ बेस्ट रोल के बारे में बताते हैं (Naseeruddin Shah’s Best Entertaining Roles)-

1- जाने भी दो यारो (1983)

ये फ़िल्म क्लासिक कल्ट फ़िल्मों में से एक है. जिसमें नसीरुद्दीन शाह ने एक फ़ोटोग्राफर का किरदार प्ले किया था. क्लीन ह्यूमर के साथ ये फ़िल्म देखने लायक है.

2- मासूम (1983)

ये फ़िल्म एरिच सेगल के उपन्यास मैन, वुमन एंड चाइल्ड की Adaptation है. इस फ़िल्म की कहानी दो बेटियों के एक मैरिड कपल पर आधारित है, जिनके जीवन में तब उथल-पुथल मच जाती है, जब पति यानि नसीरुद्दीन शाह को पता चलता है कि उसके पिछले रिलेशनशिप से उसका एक बेटा है.

3- परज़ानिया (2005)

इस फ़िल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया थे. इस फ़िल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे 2002 गुजरात दंगे में एक पारसी कपल का बेटा उनसे जुदा हो जाता है. जिसमें नसीरुद्दीन की एक्टिंग शानदार थी.

4- इश्क़िया (2010)

2010 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘इश्क़िया’ मै नसीरुद्दीन शाह ने खालूजान का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म को बेस्ट ब्लैक कॉमेडीज़ में भी गिना जाता है.

5- सरफ़रोश (1999)

इस फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह ने गुलफ़ाम हसन का किरदार निभाया था. इस एक्शन थ्रिलर में एक Aspiring मेडिकल स्टूडेंट की कहानी दिखाई गई है, जो एक आतंकी हमले के बाद अपनी पढ़ाई छोड़कर पुलिस में भर्ती होने का फ़ैसला ले लेता है. साथ ही ये फ़िल्म आमिर खान को सुपरहिट बनाने के लिए भी जानी जाती है.

6- मोहरा (1994)

नसीरुद्दीन शाह ने निर्माता राजीव राय की 1994 की एक्शन थ्रिलर ‘मोहरा’ में मुख्य किरदार निभाया था. जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन जैसे कई एक्टर भी शामिल थे.

7- द लीग ऑफ़ एक्स्ट्राऑर्डिनरी जेंटलमैन (2003)

इस फिल्म कहानी बताती है कि अलटरनेट विक्टोरियन युग की दुनिया में, फ़ेमस Sci-Fi ग्रुप एक गुप्त मिशन पर निकलता है. इस फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह ने कैप्टन निमो का किरदार प्ले किया था.

8- ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड-2023

2023 में रिलीज़ हुई इस वेब सीरीज़ में नसीरुद्दीन शाह ने अकबर का क़िरदार निभाया था. इस वेब सीरीज़ में मुगल साम्राज्य और उसके सम्राटों के डार्क साइड के बारे में बताया गया है.

ये भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह के ‘हफ़ एजुकेटेड’ बयान पर कंगना ने किया तंज़, कहा- ‘इन बातों की आदी हो चुकी हूं’