4 दशकों से अपनी फ़िल्मों के ज़रिये हमारा मनोरंजन करने वाली अभिनेत्री शाबाना आज़मी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं. शाबाना आज़मी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो न सिर्फ़ पर्दे पर दमदार रोल निभाती हैं, बल्कि समाज में अपने विचारों को भी खुल कर रखती हैं.

वो एक साधारण लुक वाली अभिनेत्री हैं, लेकिन उनके निभाये हुए किरदार बिल्कुल साधारण नहीं होते हैं. उन्होंने बड़े पर्दे पर कभी लेस्बियन बन कर सबको चौंकाया, तो कभी अपनी फ़िल्म के लिये बाल ही मुंडवा लिये. शाबाना आज़मी शायद पहली ऐसी कलाकार होंगी जिन्होंने करियर की शुरूआत से ही काफ़ी अलग किरदारों को चुना. फिर चाहे वो श्याम बेनेगल की फ़िल्म ‘अंकुर हैदराबाद’ हो या फ़िल्म ‘फ़ायर’ में लेस्बियन का विवादित किरदार हो. इस फ़िल्म में उनके साथ नंदिता दास ने भी शानदार काम किया था.

यही नहीं, उन्होंने ‘अर्थ’, ‘खंडहर’ और ‘पार’ फ़िल्म के लिये लगातार 3 साल नेशनल अवॉर्ड भी हासिल किये. इसके साथ ही उन्होंने फ़िल्म ‘गॉडमदर’ में भी एक शानदार रोल प्ले किया, जिसके लिये उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. फ़िल्म ‘मकड़ी’ में भी उन्होंने शानदार भूमिका निभा कर सबकी ख़ूब वाहवाही लूटी. अलग-अलग भूमिका निभाने वाली शबाना आज़मी अब तक कुल 5 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं, जो कि किसी भी अभिनेत्री के लिये बहुत बड़ी बात है.

इसके साथ ही उन्हें पद्मभूषण और पद्मविभूषण अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा जा चुका है. एक ओर जहां बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस को ग्लैमरस दिखना ज़रूरी माना जाता है. वहीं शबाना आज़मी ने अपनी एक्टिंग के ज़रिये ये साबित कर दिया कि एक्टिंग में दम है, तो बॉलीवुड में टिकने से कोई नहीं रोक सकता.
पर्सनल लाइफ़

शबाना जी को जन्मदिन की बधाई!
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.