हमारे देश में फ़िल्मों और सिनेमा को पहचानने, स्वीकार करने और बढ़ावा देने के लिए पहली बार 1954 में राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की गई थी. इसके बाद से कई बेहतरीन फ़िल्मों, उनके कलाकारों, डायरेक्टर, कहानी से लेकर अन्य कई श्रेणियों में बहुत सी फ़िल्मों को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया है. ये ऐसी फ़िल्में हैं जिन्हें आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए. और इनको आप किस OTT प्लेटफ़ॉर्म पर देख सकते हैं हम आपको ये भी बताने जा रहे हैं तो अगर अभी तक ये फ़िल्में नहीं देखी हैं तो अब देख डालो.

देखिए, इन फ़िल्मों के नाम और जानिए किस श्रेणी के लिए उन्हें मिला राष्ट्रीय पुरस्कार :  

1. मक़बूल  

इस फ़िल्म के लिए एक्टर पंकज कपूर को ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.  

यहां स्ट्रीम करें: Disney+Hotstar

2. आई एम कलाम 

https://www.youtube.com/watch?v=ieOfXPzRfTk

फ़िल्म के लीड रोल, हर्ष मायर को ‘सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.  

यहां स्ट्रीम करें: Netflix

3. चक दे इंडिया 

शिमित अमिन द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को ‘सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.  

यहां स्ट्रीम करें:  Amazon Prime Video

4. दम लगा के हईशा 

फ़िल्म को ‘सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फ़िल्म’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.  

यहां स्ट्रीम करें: Amazon Prime Video

5. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर I और II  

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर को ‘स्पेशल जूरी ट्रॉफ़ी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही फ़िल्म को ‘सर्वश्रेष्ठ ऑडिओग्राफ़ी’ के लिए भी सम्मानित किया गया है.  

यहां स्ट्रीम करें: Amazon Prime Video

6. पेज 3 

मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को ‘सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फ़िल्म’ से सम्मानित किया गया है.  

यहां स्ट्रीम करें: MXPlayer

7. बधाई हो  

इस फ़िल्म को ‘सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म’ के लिए सम्मानित किया गया है. एक्ट्रेस, सुरेखा सिकरी को दादी का रोल निभाने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.  

यहां स्ट्रीम करें: Disney+Hotstar

8. पद्मावत  

फ़िल्म ने ‘सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैक’, ‘सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन’ और ‘सर्वश्रेष्ठ कोरिओग्राफ़ी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.  

यहां स्ट्रीम करें: Amazon Prime Video

9. अंधाधुन  

इस फ़िल्म के लिए एक्टर, आयुष्मान ख़ुराना को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ और फ़िल्म को ‘सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फ़िल्म’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.  

यहां स्ट्रीम करें: Netflix

10. पैडमैन  

आर. बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित इस मूवी ने ‘अन्य सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. 

यहां स्ट्रीम करें: Zee5

11. उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक 

आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ और एक्टर विक्की कौशल को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.  

यहां स्ट्रीम करें: Zee5

12. हैदर  

इस फ़िल्म ने कई श्रेणियों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है – ‘सर्वश्रेष्ठ संवाद’, ‘सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन’, ‘सर्वश्रेष्ठ कोरिओग्राफ़ी’, ‘सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन’ और ‘सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैक गायक’.  

यहां स्ट्रीम करें: Netflix

13. बाहुबली: द बिगनिंग 

फ़िल्म ने ‘सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फ़िल्म’ और ‘सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफ़ेक्ट्स’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.  

यहां स्ट्रीम करें: Netflix

14. बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार  

फ़िल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं – ‘सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म’, ‘सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफ़ेक्ट्स’ और ‘सर्वश्रेष्ठ एक्शन डायरेक्शन’. 

यहां स्ट्रीम करें: Netflix

15. मॉम  

इस फ़िल्म के लिए दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ और ए.आर.रहमान को ‘सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर’ के लिए सम्मानित किया गया है.  

यहां स्ट्रीम करें: Netflix

16. रूस्तम  

इस फ़िल्म में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अक्षय कुमार को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ के लिए सम्मानित किया गया है.  

यहां स्ट्रीम करें: Zee5

17. ट्रैफ़िक सिग्नल  

फ़िल्म के लिए मधुर भंडारकर को ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ के लिए सम्मानित किया गया है.  

यहां स्ट्रीम करें: Netflix