Naughty Pitches on Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया शो काफ़ी पॉपुलर हो रहा है. जहां बहुत सी कंपनियां अपने बिज़नेस आइडिया लेकर आती हैं. किसी के आईडिया लाइफ़स्टाइल से जुड़े होते हैं या किसी के फैंटेसी. जी हां, इस शो में कुछ ऐसी भी Pitches आईं हैं, जिनके आइडिया ने शार्क टैंक के जजों को भी झेंपने पर मजबूर कर दिया था. तो चलिए इस आर्टिकल की मध्यम से हम आपको शार्क टैंक इंडिया के फ़नी और नॉटी Pitches के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें- Shark Tank India 2: मां-बेटी के देसी Brand की कहानी, जो घर बैठी औरतों के लिए बना कमाई का ज़रिया

चलिए देखते हैं Shark Tank India के Naughty Pitches-

1- Belly Button Shaper

क्या आपने कभी सोचा है कि कोई ऐसा आइडिया लेकर शार्क टैंक में पहुंच जाएगा? अगर नहीं तो इस प्रोडक्ट को देखकर आपको विश्वास हो जाएगा. ‘गोल नाभि’ का आइडिया इस शो में बलदेव जुमनानी और जयश्री जुमनानी लेकर आए. अब प्रोडक्ट ख़ास था या नहीं, ये नहीं पता. लेकिन बलदेव की Fantasy ने इस प्रोडक्ट को ज़रूर Naughty बना दिया.

2- मूड बनाने रोमांटिक अगरबत्ती

अपने कभी मूड बनाने वाली अगरबत्ती का नाम सुना है? नॉर्मल अगरबत्ती तो हम सबके घर में होती है. लेकिन शार्क टैंक के मंच पर अमित होतचंदानी स्पेशल अगरबत्ती लेकर आए. जो रात में आपका मूड बना देगी. इस पिच ने जज को बिलकुल ही चौंका दिया.

3- Oye Happy (ओय हैप्पी)

https://www.instagram.com/reel/CpPhsOpIjbv/?utm_source=ig_embed&ig_rid=845378c8-6614-4970-9933-2a6ed895ff8d

हालही में शार्क टैंक के मंच पर Oye happy करके एक कंपनी आई. जिसनें शार्क्स को बिलकुल ही हैरान कर दिया. अपने साथ Naughty Bedroom Gifts लाकर हर्ष खेमानी और वरुण तोडी ने Judges को शर्मसार कर दिया. जब पूछा गया कि ये कंपनी क्यों शुरू कि तो अनुपम मित्तल ने कहा कि ‘Frustration से शुरू किया’.

ये भी पढ़ें: कहानी मेडुलेंस सर्विसेज़ की, जिन्हें Shark Tank India 2 में मिला 2 करोड़ रुपये का फ़ंड

4- Gizmoswala

‘सेक्स वेलनेस’ की बात हम सबके सामने कर नहीं पाते हैं. यही वजह है कि Gizmoswala Sexual Wellness के प्रोडक्ट लेकर आए. लेकिन उनकी पिच में वो खुद ही नहीं समझा पाए. जिनकी झिझक शार्क्स ने दूर की.

5- Nuutjob (नटजॉब)

अनुश्री और अनन्या की पिच काफ़ी दिलचस्प थी. जिससे शार्क्स भी शर्मा गए. अनुश्री और अनन्या ने पुरुषों की दिक्कतों के बारे में बात की, लेकिन उनका अंदाज़ बहुत ही खास था.

ऐसे बिज़नेस प्लान लोग लाते कहां से है यार