नवाज़ुद्दीन जब एक बार रामलीला में हिस्सा लेने वाले थे, तब शिव सेना के विरोध के बाद उनसे रोल छीन लिया गया था. इस वाकये को याद करते हुए उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बेटा नंदलाला बना है.

नवाज़ अपने गांव बुधना में राम लीला में हिस्सा ले रहे थे. उस वक़्त शिव सेना ने एक मुस्लिम के राम लीला में हिस्सा लेने पर आपत्ति जताई और नवाज़ को रामलीला से निकाल दिया गया था. अब उनके बेटे को स्कूल के एक समारोह में कृष्ण बनने का मौका मिला है, जिससे नवाज़ काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं.

नवाज़ ने ट्वीट किया कि उनका सपना बचपन में तो पूरा नहीं हो पाया था, लेकिन अगले साल वो रामलीला में ज़रूर हिस्सा लेंगे.

नवाज़ जल्द ही फ़िल्म ‘बाबुमोशाई बन्दूकबाज़’ में नज़र आने वाले हैं. 25 अगस्त को रिलीज़ हो रही इस फ़िल्म में उनके साथ दिव्या दत्ता, मुरली शर्मा, श्रद्धा दास और अनिल जॉर्ज भी दिखाई देंगे.