जो लोग नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को अगर लोग सिर्फ़ गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के लिए याद रखते हैं, उन्हें अपनी इस लिस्ट में एक नया नाम और जोड़ लेना चाहिए. फ़िल्म का नाम है ‘Mom’. इस फ़िल्म में उनके साथ श्रीदेवी, अक्षय खन्ना और अभिमन्यु सिंह भी हैं.

नवाज़ वैसे भी अपनी हर फ़िल्म में अपने Look के सतह एक्सपेरिमेंट करते आये हैं.


नवाज़ ने फ़िल्म का एक पोस्टर अपने Twitter अकाउंट से शेयर किया है. इसे देखने के बाद थोड़ी देर तक तो डर लगेगा,फिर समझ आएगा कि नवाज़ ने इस फिल्म के लिए अपना लुक किस हद तक चेंज किया है.

ये Tweet करते हुए नवाज़ ने लिखा है, Looks Can Be Deceiving.
Things may not be what they seem. #LooksCanBeDeceptive @MOMTheMovie @SrideviBKapoor @ZeeStudios_ pic.twitter.com/Fj9MYotc9g
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) May 4, 2017
फ़िल्म का ट्रेलर कुछ महीनों पहले आया था और उसमें इतना तो समझ आ गया था कि कुछ कमाल होने वाला है. Mom, 7 जुलाई को रिलीज़ हो रही है.