Nawazuddin Siddiqui Net Worth: नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने आज बॉलीवुड में जो मक़ाम बनाया है वो उनकी मेहनत, लगन और उम्दा एक्टिंग के दम पर बना है. नवाज़ ने संघर्ष के दिनों में बहुत मुश्किलें उठाईं भूखे पेट सोए, काम नहीं मिला मगर जब काम मिला तो उन्हें कोई रोक नहीं पाया. एक से बढ़कर एक फ़िल्में देकर वो लोगों के दिलों में बस गए. नवाज़ुद्दीन ने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, मांझी, मंटो जैसी कई ज़बदस्त फ़िल्में दी हैं. इन फ़िल्मों में भले ही नवाज़ साधारण से दिखने वाले शख़्स बने हो मगर अस ज़िंदगी में उनकी लाइफ़स्टाइल काफ़ी बेहतर है. इनके पास एक महंगा घर है, करोड़ों की नेट वर्थ है और महंगी-महंगी गाड़ियां हैं.

आइए नवाज़ुद्दीन की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल और नेट वर्थ (Nawazuddin Siddiqui Net Worth) पर एक नज़र डालते हैं.

ये भी पढ़ें: Sahil Khan Net Worth: करोड़ों की नेटवर्थ, महंगी गाड़ियां, आलीशान लाइफ़ जीते हैं एक्टर साहिल ख़ान

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की नेट वर्थ (Nawazuddin Siddiqui Net Worth)

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की नेट वर्थ लगभग 13 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 96 करोड़ रुपये है. बॉलीवुड सिनेमा की हिट मशीन के रूप में भी जाने जाने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी सबसे अधिक फ़ीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का आलीशान घर (Luxury House Of Nawazuddin)

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी वर्सोवा, मुंबई, महाराष्ट्र में रहते हैं. इन्होंने ये घर साल 2017 में ख़रीदा था. इसकी अनुमानित क़ीमत क़रीब 12.80 करोड़ रुपये है. नवाज़ुद्दीन ने अपने घर का नाम अपने पिता के नाम पर ‘नवाब’ रखा है. घर की झलक आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं:

Luxury House Of Nawazuddin
Image Source: thequint

ये भी पढ़ें: Manoj Bajpayee Net Worth: करोड़ों की नेट वर्थ, लग्ज़री गाड़ी और आलीशान घर के मालिक हैं मनोज बाजयपेयी

लग्ज़री कार कलेक्शन (Luxury Car Collection)

Mercedes Benz

क़ीमत: 42 लाख रुपये

Mercedes Benz
Image Source: cardekho

BMW

क़ीमत: 43.50 लाख रुपये

BMW
Image Source: cardekho

Ford Endeavour

क़ीमत: 36.25 लाख रुपये

Ford Endeavour
Image Source: cardekho

Mercedes GLS

क़ीमत: 1.29 करोड़ रुपये

Mercedes GLS
Image Source: mbusa

वर्कफ़्रंट की बात करें तो, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फ़िल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ 12 मई को रिलीज़ होने वाली, जिसके प्रोमोशन में नवाज़ुद्दीन अपनी हिरोइन नेहा शर्मा के साथ जुटे हैं.

इसके अलावा, ‘हीरोपंती 2’ भी इसी साल रिलीज़ होगी.